रांची: झारखंड सरकार के 1 साल के कार्यकाल को देखकर भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है. किसानों के लिए लगाए गए काले कानून को लेकर लोगों को गुमराह करने और अपने किए गए पाप को सामने आने की वजह से भाजपाई दिशाहीन और दायित्व हिन हो गई है. यह तमाम बातें झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा.
झामुमो का बीजेपी पर हमला
इस दौरान भाजपा सरकार को सलाह देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि अभी तो 1 साल पूरे हुए हैं. 14 साल का वनवास भारतीय जनता पार्टी के लिए अभी बाकी है, इसलिए वे लोगों को गुमराह करना छोड़ दें. भट्टाचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तमाम विभागों की समीक्षा बैठक कर रहे हैं. 9 महीने महामारी की चपेट में झारखंड रहा. पिछले 5 वर्षों में राज्य का पूरा खजाना खाली कर भारतीय जनता पार्टी ने सरकार चलाया. डबल इंजन की बात कही जाती थी, लेकिन राज्य फुटपाथ पर चलने के लायक भी नहीं है.
झारखंड को हजारों का घाटा
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हजारों करोड़ का घाटा विगत 5 वर्षों में बीजेपी के फिजूलखर्ची के कारण हुआ है. हेमंत सोरेन ने इसे चैलेंज के रूप में लिया है और सीमित संसाधन और कोरोना माहमारी के बावजूद राज्य हित में बेहतर काम किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर तरह से सराहनीय है. महामारी के दौर में प्रवासी मजदूरों को राज्य सरकार ने दूसरे राज्यों से लाने का काम किया. स्वास्थ्य सुविधा या फिर अन्य व्यवस्था देने का काम किया और एक नजर झारखंड में पेश किया. मनरेगा को प्रभावी बनाने का भी काम किया.