रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडे ने पार्टी के सदस्य प्रदीप कुमार को पार्टी के सभी पद से हटा दिया है. झारखंड किसान मोर्चा जिला समिति को तत्काल भंग भी कर दिया है. इसे लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय समिति की ओर से एक विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई है.
झारखंड किसान मोर्चा जिला समिति भंग
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने झारखंड किसान मोर्चा जिला समिति को भंग कर दिया है. साथ ही इस समिति से जुड़े सदस्य प्रदीप कुमार को पार्टी के सभी पद से पद मुक्त भी कर दिया है. यानी उन्हें पार्टी से फिलहाल बर्खास्त किया गया है. पार्टी के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडे ने रांची जिला समिति की ओर से प्रदीप कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया था. पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई थी, लेकिन उन्होंने व्हाट्सएप के माध्यम से अपना पक्ष रखा जो असंतोष और भ्रामक है. इसलिए उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाता है.
इसे भी पढ़ें-एयरपोर्ट पर पलायन कर रहे गरीब मजदूरों से हो रही है वसूली, प्रबंधन बना मूकदर्शक!
इस अवसर पर पार्टी ने झारखंड किसान मोर्चा जिला समिति को तत्काल प्रभाव से भंग भी कर दिया है. पार्टी के इस फैसले से झारखंड किसान मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष जगरनाथ महतो आदि को अवगत कराया गया है.