रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा ने शनिवार को केंद्र सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश को बर्बाद करने पर तुली हुई है. कोरोना टीकाकरण में भी यह सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था को शीर्ष न्यायालय अपने हाथों में ले लेता है, तो देश के लिए बेहतर होगा.
यह भी पढ़ेंःकोरोना वैक्सीन लेने के लिए लाइन में घंटों खड़े रहे लोग, नहीं लगा टीका तो फूटा गुस्सा
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि देश में मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति केंद्र की मोदी सरकार ने पैदा की है. मोदी सरकार के भरोसे अगर देश रहता है, तो देश के हालात आने वाले दिनों में और खराब हो जाएंगे. केंद्र की मोदी सरकार देश को श्मशान बनाने पर तुली हुई है. नीतिगत फैसला लेने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाथ खड़े कर रहे हैं.
टीकाकरण को लेकर भ्रम फैला रही है केंद्र सरकार
केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि कोरोना टीका को लेकर केंद्र सरकार भ्रम फैला कर रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद आगे आकर 18 से 45 वर्ष के लोगों को एक मई से कोरोना टीका देश भर में देने की घोषणा की थी, जो कंपनियां टीका मुहैया कराएंगी. वह अपने हाथ खड़ी कर रहीं हैं. राज्य सरकार की ओर से 50 लाख टीका का आर्डर दिया गया है, जो उपलब्ध नहीं हो रहा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस मामले में हस्तक्षेप करें.
वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में भी प्रधानमंत्री का प्रचार?
भट्टाचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी भी प्रचार-प्रसार में मशगूल हैं. कोरोना वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट में अपना ही फोटो चिपका कर वाहवाही लूट रहे हैं. झामुमो ने कहा कि प्रधानमंत्री को लोगों के डेथ सर्टिफिकेट पर भी अपना फोटो लगवा लेना चाहिए, ताकि पता चल सके कि उनकी मौत के लिए जिम्मेदार कौन है. केंद्र सरकार को इस वक्त अभिभावक के तौर पर खड़ा रहना चाहिए, लेकिन जिम्मेदारी से छुटकारा लेने वाला ऐसा अभिभावक किसी को न मिले. केंद्र की सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है.
भरोसा मधुपुर चुनाव में जीत पक्की
मधुपुर उपचुनाव में क्षेत्र की जनता झारखंड मुक्ति मोर्चा का पूरा सहयोग किया है. हेमंत सरकार लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में जुटी है. केंद्र का सहयोग नहीं मिलने के बाद भी राज्य सरकार लोगों की भलाई के लिए काम कर रही है. यही वजह है कि मधुपुर उपचुवान में झामुमो की जीत पक्की है.