रांचीः प्रदेश में महागठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा ने शनिवार को कहा कि कोविड-19 के पीरियड में केंद्र सरकार ने बड़ा आर्थिक पैकेज दिया लेकिन झारखंड के जीएसटी के हिस्से पर खामोश है.
पार्टी के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार को यह क्लियर करना चाहिए कि जब इतना पैसा अर्थव्यवस्था मजबूत करने पर दिया गया है तो झारखंड का जो वाजिब हक है, उसे क्यों नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र को यह भी बताना चाहिए कि राज्य के जीएसटी के हक के 2,500 करोड़ रुपए उसने क्यों दाब रखे हैं.
मंदी का कारण बताएं
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जब इकॉनमी में इतने पैसे इन्वेस्ट किए गए तो हर सेक्टर में नौकरियां क्यों जा रही हैं. लोगों को पे प्रोटेक्शन नहीं मिल पा रहा है. आखिर इसके लिए कौन जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि झारखंड के लोग यह जानना चाहते हैं कि केंद्र सरकार राज्य सरकार का हिस्सा कब देगी.
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि करोड़ों रुपए वेंटिलेटर खरीद पर खर्च हुए लेकिन झारखंड में एक वेंटिलेटर तक नहीं पहुंचा. भट्टाचार्य ने कहा कि यही वजह है कि पार्टी पीएम केयर का हिसाब नहीं मांग रही है और ना अन्य पैसे का. उन्होंने कहा कि पार्टी अब वेंटिलेटर की मांग भी नहीं कर रही है.
सीएम ने लिखा है पीएम को पत्र
झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड केवल अपना हक हासिल करना चाहता है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर यह बात कही है. दरअसल प्रधानमंत्री ने ही आशा जगाई थी. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री ने आर्थिक पैकेज की घोषणा के वक्त कहा था कि छोटे उद्योगों को बिना शर्त लोन मिलेगा लेकिन झारखंड में शायद ही कोई एमएसएमई है जिसे बिना शर्त का लोन मिला है.
उन्होंने कहा कि किसानों की बात करें तो मौजूदा दौर में कालाबाजारी और जमाखोरी भी बढ़ गई है. रोज उपयोग की सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं, वहीं दूसरी तरफ फल की कीमत भी बहुत बढ़ गई है.
और पढ़ें- सरकारी स्कूलों के लिए 'मॉडल' है ये स्कूल, शिक्षकों के अथक प्रयास से राज्यभर में नाम
पार्टी है चुनाव के लिए तैयार
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि कभी भी चुनाव हों पार्टी उसके लिए तैयार है, जब तक तिथि की घोषणा नहीं होती तब तक प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं होती है लेकिन संगठन पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बेरमो में और झामुमो दुमका में तैयार हैं.
बाबूलाल लड़ें तो आएगा मजा
वहीं दुमका से बाबूलाल मरांडी की उम्मीदवारी पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि बाबूलाल दुमका से चुनाव लड़ते हैं तो मजा आ जाएगा. मरांडी ने जिस प्रकार राजधनवार के लोगों के जनादेश का अपमान किया है, उसका उनको एक माकूल जवाब मिलेगा. उन्होंने कहा कि पहले मरांडी यह तो क्लियर करें कि वह किस दल में हैं. अभी तो यही साफ नहीं है कि मरांडी झाविमो में हैं या बीजेपी में.