ETV Bharat / state

पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद झारखंड में सियासत तेज, बीजेपी ने ईडी की कार्रवाई को बताया सही

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी (MLA representative Pankaj Mishra arrested) ने झारखंड की सियासत गरमा दी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए ईडी की कारवाई को सही बताया है.

Pankaj Mishra arrest in Ranchi
Pankaj Mishra arrest in Ranchi
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 2:17 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है. ईडी की कारवाई के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा ने केंद्र सरकार पर भड़ास निकालते हुए इसके पीछे बीजेपी का हाथ होने का आरोप लगाया है. जेएमएम नेता मनोज पांडे ने ईडी की कारवाई के पीछे बीजेपी का हाथ होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी द्वारा जिस तरह से केंद्रीय जांच एजेंसी का इस्तेमाल किया जा रहा है वह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.

इसे भी पढ़ें: पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद पाकुड़ में मनाया गया जश्न, जमकर फोड़े गए पटाखे

जेएमएम का वार: मनोज पांडे ने बीजेपी पर ईडी जैसी केंद्रीय जांच एजेंसी को इलेक्ट्रोरल डिवाइस के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहा कि इसके पीछे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. जिसके पीछे महाराष्ट्र की घटना को दुहराने की मंशा है. उन्होंने कहा कि पूजा सिंघल केस में ईडी ने जो जांच शुरू की, उसे भी डायवर्ट कर दिया गया. अब टेंडर गड़बड़ी मामले में जो ईडी की कारवाई है रही है, वह भी डायवर्ट किया जा रहा है.

जेएमएम का वार, बीजेपी का पलटवार

बीजेपी का पलटवार: इधर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने पार्टी पर लग रहे आरोप पर सफाई देते हुए कहा है कि यह एक निजी व्यक्ति और जांच एजेंसी के बीच का मामला है. इसमें मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा क्यों दखल दे रही है. उन्होंने कहा कि पंकज मिश्रा बड़े ही जोश के साथ ईडी को कह रहे थे कि हम प्रतीक्षा कर रहे हैं. अब ईडी ने उन्हें बुला लिया और लालकोठी भेज दिया है तो खलबली क्यों मच गई है. उन्होंने कहा कि जरूर झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोग कुछ छिपा रहे हैं, जिसका भय इन्हें सताने लगा है.

इसे भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन का विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा गिरफ्तार, बुधवार को होगी ईडी कोर्ट में पेशी


पंकज मिश्रा आखिर कौन है: पंकज मिश्रा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के लिए विधायक प्रतिनिधि हैं. भाजपा लगातार इन पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाती रही है. ईडी की ओर से यह कारवाई 2020 में साहिबगंज जिला के बरहरवा थाना में टेंडर विवाद से जुड़े केस को टेकअप करने के बाद हाल ही में हुई छापेमारी में मिले करोड़ों रुपये और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में की गई है. इस मामले में शिकायतकर्ता शंभू नंदन कुमार उर्फ शंभू भगत ने पंकज मिश्रा समेत कई अन्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी.

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई है. ईडी की कारवाई के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा ने केंद्र सरकार पर भड़ास निकालते हुए इसके पीछे बीजेपी का हाथ होने का आरोप लगाया है. जेएमएम नेता मनोज पांडे ने ईडी की कारवाई के पीछे बीजेपी का हाथ होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी द्वारा जिस तरह से केंद्रीय जांच एजेंसी का इस्तेमाल किया जा रहा है वह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.

इसे भी पढ़ें: पंकज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद पाकुड़ में मनाया गया जश्न, जमकर फोड़े गए पटाखे

जेएमएम का वार: मनोज पांडे ने बीजेपी पर ईडी जैसी केंद्रीय जांच एजेंसी को इलेक्ट्रोरल डिवाइस के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहा कि इसके पीछे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. जिसके पीछे महाराष्ट्र की घटना को दुहराने की मंशा है. उन्होंने कहा कि पूजा सिंघल केस में ईडी ने जो जांच शुरू की, उसे भी डायवर्ट कर दिया गया. अब टेंडर गड़बड़ी मामले में जो ईडी की कारवाई है रही है, वह भी डायवर्ट किया जा रहा है.

जेएमएम का वार, बीजेपी का पलटवार

बीजेपी का पलटवार: इधर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने पार्टी पर लग रहे आरोप पर सफाई देते हुए कहा है कि यह एक निजी व्यक्ति और जांच एजेंसी के बीच का मामला है. इसमें मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा क्यों दखल दे रही है. उन्होंने कहा कि पंकज मिश्रा बड़े ही जोश के साथ ईडी को कह रहे थे कि हम प्रतीक्षा कर रहे हैं. अब ईडी ने उन्हें बुला लिया और लालकोठी भेज दिया है तो खलबली क्यों मच गई है. उन्होंने कहा कि जरूर झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोग कुछ छिपा रहे हैं, जिसका भय इन्हें सताने लगा है.

इसे भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन का विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा गिरफ्तार, बुधवार को होगी ईडी कोर्ट में पेशी


पंकज मिश्रा आखिर कौन है: पंकज मिश्रा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के लिए विधायक प्रतिनिधि हैं. भाजपा लगातार इन पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाती रही है. ईडी की ओर से यह कारवाई 2020 में साहिबगंज जिला के बरहरवा थाना में टेंडर विवाद से जुड़े केस को टेकअप करने के बाद हाल ही में हुई छापेमारी में मिले करोड़ों रुपये और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में की गई है. इस मामले में शिकायतकर्ता शंभू नंदन कुमार उर्फ शंभू भगत ने पंकज मिश्रा समेत कई अन्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.