रांची: राजधानी रांची से 21 मई को पहला हज यात्रियों का जत्था जाने वाला था. लेकिन हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा विमान सेवा उपलब्ध नहीं होने की वजह से अब राजधानी रांची से हज यात्रियों का पहला जत्था 31 मई के बाद रवाना हो पायेगा. झारखंड हज कमेटी के चेयरमैन सह विधायक इरफान अंसारी ने इस पर नाराजगी जाहिर की. जामताड़ा विधायक ने कहा कि हज यात्रियों को कोलकाता से मक्का मदीना के लिए जाना होगा.
इरफान अंसारी ने लगाए ये आरोप: उन्होंने राजनीतिक प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि रांची से विमान सेवा उपलब्ध नहीं होने की पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है. केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार की लापरवाही की वजह से झारखंड के हज यात्रियों को रांची से सीधा मक्का मदीना के लिए विमान नहीं मिल पाया.
वैकल्पिक व्यवस्था के लिए ये उपाय: झारखंड हज कमेटी के चेयरमैन सह विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि शुक्रवार (19 मई) को वे रेलवे डीआरएम और अन्य अधिकारियों से वैकल्पिक सुविधा के संबंध में बात करेंगे. हज यात्री अपनी यात्रा को लेकर सरकार के पास पैसा जमा करा चुके हैं. कहा कि उन्हें बेहतर सुविधा के साथ कोलकाता तक ट्रेन के माध्यम से पहुंचाया जा सके, इसके लिए वे पूरी तत्परता से काम कर रहे हैं.
2800 यात्री करेंगे हज की यात्रा: गौरतलब है कि इस वर्ष झारखंड से 2800 यात्री हज यात्रा के लिए जा रहे हैं. जिसमें 2400 यात्रियों को रांची से सीधे विमान सेवा के माध्यम से मक्का मदीना तक भेजने की बात कही गई थी. अचानक हज कमेटी ऑफ इंडिया की तरफ से पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया गया कि रांची से विमान सेवा उपलब्ध नहीं हो पाएगी. जिस वजह से अब यात्रियों को कोलकाता से मक्का मदीना के लिए उड़ान भरना पड़ेगा.
सेंट्रल हज कमेटी को 100 करोड़: हज कमेटी ऑफ झारखंड के चेयरमैन विधायक इरफान अंसारी ने नाराजगी जाहिर की. कहा कि झारखंड हज कमेटी की तरफ से सेंट्रल हज कमेटी को 100 करोड़ से ज्यादा रुपये जमा किए गए हैं. उसके बावजूद भी यदि हज यात्रियों को सुविधा नहीं मिलती है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने पूरे मामले को केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार पर आरोप लगाया है. कहा कि केंद्र सरकार ने विमान सेवा उपलब्ध नहीं कराया है. कहा कि झारखंड से जाने वाले 2800 यात्रियों की सुविधा के लिए झारखंड हज कमेटी संकल्पित है.