रांचीः झुमरीतिलैया को बेस्ट परफॉर्मिंग म्युनिसिपल काउंसिल के अवॉर्ड से नवाजा गया है. शुक्रवार को लाइट हाउस प्रोजेक्ट के ऑनलाइन शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अवार्ड से सम्मानित किया. बेस्ट कम्युनिटी मोबिलाइजेशन इनीशिएटिव के लिए भी झारखंड को अवार्ड मिला है.
इसे भी पढ़ें- यात्रियों की डिमांड पर रांची से शुरू होगा कई ट्रेनों का परिचालन, टिकटों की बुकिंग शुरू
पीएम ने कई लोगों को किया सम्मानित
इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत जामताड़ा नगर पंचायत के बादल दास को सम्मानित किया गयास बादल दास पेशे से मोची हैं. घर के नाम पर बादल दास के पास एक टूटा फूटा कच्चा मकान था. नगर पंचायत कर्मियों की पहल से उनके घर का सपना पूरा हुआ. इसी तरह आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र शाहपुरा, वार्ड 1 के निवासी शंभू सरदार को सम्मानित किया गया. शंभू सरदार एक फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं. घर का सपना पूरा हुआ तो उन्होंने अपने घर को सोहराई पेंटिंग से खूबसूरत बना दिया. इसी तरह पूर्वी सिंहभूम में मानगो स्थित बालीगुमा निवासी संजय धारा को सम्मानित किया गया. संजय बेहद गरीब है, वह अपने दो बच्चों और पत्नी के साथ एक जर्जर कमरे में रहते थे. उन्हें मानगो नगर निगम के अधिकारियों से प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की जानकारी मिली. फॉर्म भरने के बाद उन्हें चार किस्तों में सवा दो लाख रु मिले. इसकी बदौलत उन्होंने अपना एक सुंदर सा मकान तैयार कराया. योजना के लाभुकों को इसलिए सम्मानित किया गया क्योंकि इन लोगों ने अपने मकान को चित्रकारी के जरिए संवारा है और इसे आकर्षक बनाया है.