रांची: केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में निदेशक के पद की जिम्मेदारी आईएएस अधिकारी हर्ष मंगला संभालेंगे. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, उनका चयन केंद्रीय कर्मचारी योजना (सीएसएस) के तहत किया गया है. भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा राज्य के मुख्य सचिव को लिखे गए पत्र में आईएएस अधिकारी हर्ष मंगला को अतिशीघ्र विरमित करने को कहा गया है. हर्षमंगला की प्रतिनियुक्ति, कार्यभार संभालने की तारीख से पांच साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक के लिए किया गया है.
ये भी पढ़ें- थुकवा कर चटवाने के मामले में धनबाद पुलिस हुई एक्टिव, हिरासत में दो BJP कार्यकर्ता, कई की हो सकती है गिरफ्तारी
2008 बैच के हैं हर्ष मंगला
हर्ष मंगला झारखंड कैडर के 2008 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. वह वर्तमान में झारखंड के उच्च शिक्षा निदेशक के पद पर कार्यरत हैं. केन्द्र सरकार ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर उन्हें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में अपना नया कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश के साथ तत्काल उनके कर्तव्यों से मुक्त करने का आग्रह किया है. इस तरह से हर्षमंगला का नाम उन आईएएस अधिकारियों की लिस्ट में जुड़ गया है जो केन्द्रीय प्रतिनियुक्त पर हैं. इससे पहले आईएएस सुनील वर्णवाल, राहुल पुरवार सहित कई आईएएस केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं.
झारखंड के लिए आईएएस कैडर की स्वीकृत पदों में हुई है वृद्धि
केंद्र सरकार ने झारखंड के लिए आईएएस कैडर की स्वीकृत संख्या 215 से बढ़ाकर 224 कर दी है. इस तरह राज्य के लिए अब तक की तुलना में नौ और पदों की वृद्धि की गई है. नई स्वीकृत संख्या के अनुसार, उच्चतर ड्यूटी वाले पदों की कुल संख्या 122 होगी, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति वाली संख्या 48 होगी, राज्य प्रतिनियुक्ति की संख्या 30 होगी, प्रशिक्षण के आरक्षित चार पद होंगे. कार्मिक मंत्रालय ने पिछले महीने झारखंड सरकार के परामर्श से यह निर्णय लिया है. इस संबंध में अधिसूचना आधिकारिक रुप से 1 जनवरी को राजपत्र में प्रकाशित की गई है.