ETV Bharat / state

रांची में पेगासस जासूसी मामले को लेकर झारखंड युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, पीएम का फूंका पुतला

रांची में झारखंड युवा कांग्रेस ने पेगासस मामले को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और प्रधानमंत्री का पुतला फूंका.

Jharkhand Youth Congress
रांची में पेगासस जासूसी मामले को लेकर झारखंड युवा कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 3:15 PM IST

Updated : Feb 2, 2022, 7:03 PM IST

रांचीः पेगासस जासूसी मामले (Pegasus spy case) में न्यूयॉर्क टाइम्स के खुलासे के बाद देश भर की विपक्षी पार्टियों के निशाने पर केंद्र की बीजेपी सरकार आ गई है. बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिन राहुल गांधी के आह्वान पर झारखंड युवा कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किया गया. युवा कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचे और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पीएम का पुतला फूंका.

यह भी पढ़ेंःझारखंड कांग्रेस प्रभारी का तीन दिवसीय दौरा समाप्त, कहा- सूबे में सरकार के लिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम जरूरी


रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि जिस तरह से भाजपा की सरकार ने पेगासस के माध्यम से जासूसी की है, वह लोकतंत्र की हत्या है. युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रोशन ने कहा कि निजता का हनन करके केंद्र की सरकार ने नीचता की हैं. इसका झारखंड में जोरदार विरोध किया जाएगा. रांची महानगर यूथ कांग्रेस के महासचिव जमील अख्तर ने कहा कि केंद्र की सरकार तानाशाही रवैया अख्तियार कर ली है, जो देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी.

देखें वीडियो

वहीं, धनबाद में भी सड़क पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुमार गौरव के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जुटे और पेगासस जासूसी के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेगासस जासूसी मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं करते हैं तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार इस मुद्दे पर अपना पक्ष रख रही थी, जो अब साबित हो गई है. पेगासस के मुद्दे पर प्रधानमंत्री को उच्चस्तरीय जांच कमेटी बनाकर मामले की जांच करानी चाहिए. कार्यकारी जिला अध्यक्ष रविंद्र वर्मा ने कहा कि बीजेपी की ओर से पेश किया गया बजट निराशाजनक है. इस बजट से निम्न और मध्य वर्गीय लोगों को काफी निराश होना पड़ा है.

देखें पूरी खबर

रांचीः पेगासस जासूसी मामले (Pegasus spy case) में न्यूयॉर्क टाइम्स के खुलासे के बाद देश भर की विपक्षी पार्टियों के निशाने पर केंद्र की बीजेपी सरकार आ गई है. बुधवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिन राहुल गांधी के आह्वान पर झारखंड युवा कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किया गया. युवा कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता परमवीर अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचे और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पीएम का पुतला फूंका.

यह भी पढ़ेंःझारखंड कांग्रेस प्रभारी का तीन दिवसीय दौरा समाप्त, कहा- सूबे में सरकार के लिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम जरूरी


रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि जिस तरह से भाजपा की सरकार ने पेगासस के माध्यम से जासूसी की है, वह लोकतंत्र की हत्या है. युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रोशन ने कहा कि निजता का हनन करके केंद्र की सरकार ने नीचता की हैं. इसका झारखंड में जोरदार विरोध किया जाएगा. रांची महानगर यूथ कांग्रेस के महासचिव जमील अख्तर ने कहा कि केंद्र की सरकार तानाशाही रवैया अख्तियार कर ली है, जो देश की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी.

देखें वीडियो

वहीं, धनबाद में भी सड़क पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुमार गौरव के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जुटे और पेगासस जासूसी के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेगासस जासूसी मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं करते हैं तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार इस मुद्दे पर अपना पक्ष रख रही थी, जो अब साबित हो गई है. पेगासस के मुद्दे पर प्रधानमंत्री को उच्चस्तरीय जांच कमेटी बनाकर मामले की जांच करानी चाहिए. कार्यकारी जिला अध्यक्ष रविंद्र वर्मा ने कहा कि बीजेपी की ओर से पेश किया गया बजट निराशाजनक है. इस बजट से निम्न और मध्य वर्गीय लोगों को काफी निराश होना पड़ा है.

देखें पूरी खबर
Last Updated : Feb 2, 2022, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.