ETV Bharat / state

Uttarkashi Tunnel Accident: शुक्रवार को रांची पहुंचेंगे झारखंड के सभी 15 मजदूर, एयरलिफ्ट कर लाया जाएगा रांची - jharkhand news

Jharkhand Workers will airlift to Ranchi. उत्तरकाशी टनल हादसे में रेस्क्यू के बाद झारखंड के सभी मजदूरों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया जाएगा. शुक्रवार को सभी मजदूर रांची पहुंचेंगे, जहां से उन्हें उनके घर भेजा जाएगा.

Jharkhand Workers will airlift to Ranchi
Jharkhand Workers will airlift to Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 30, 2023, 2:07 PM IST

मजदूरों की घर वापसी के बारे में कंपनी के अधिकारी का बयान

रांची: उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग से बचाए गए झारखंड के पंद्रह मजदूर शुक्रवार को रांची पहुंचेंगे. झारखंड सरकार सभी मजदूरों को एयरलिफ्ट कर उन्हें वापस ला रही है. सभी मजदूरों को फिलहाल ऋषिकेश एम्स में मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. जहां से उन्हें गुरुवार को सड़क मार्ग के जरिए जॉली ग्रांट एयरपोर्ट ले जाया जाएगा. नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी के एचआर हेड वी राजीव ने इस बारे में जानकारी दी है.

दिल्ली से रांची के लिए मजदूर भरेंगे उड़ान: बता दें कि झारखंड के सभी मजदूर गुरुवार को दिल्ली के लिए निकलेंगे. जहां से शुक्रवार सुबह उन्हें रांची ले जाया जाएगा. झारखंड सरकार के एक अधिकारी ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि 'झारखंड के 15 मजदूरों को शाम 7.45 बजे की फ्लाइट से दिल्ली भेजा जाएगा और फिर उन्हें रात के लिए झारखंड भवन में ठहराया जाएगा, जिसके बाद उन्हें अगले दिन सुबह की उड़ान से दिल्ली से रांची ले जाया जाएगा और उनके गंतव्य पर छोड़ दिया जाएगा.

श्रम विभाग के अधिकारी पहुंचे उत्तराखंड: बता दें कि झारखंड सरकार लगातार उत्तराखंड सरकार से संपर्क बनाए हुए हैं. मजदूरों की घर वापसी के लिए श्रम विभाग के अधिकारियों को उत्तराखंड भेजा गया है. इनमें श्रम विभाग के संयुक्त आयुक्त राजेश प्रसाद भी वहां मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक, झारखंड सरकार वापस आने पर सभी मजदूरों को सहायता राशि भी प्रदान करेगी. इससे पहले उत्तराखंड सरकार की ओर से हादसे में फंसे सभी मजदूरों को एक-एक लाख रुपए का चेक सौंपा गया है. बता दें कि करीब 41 मजदूर 17 दिनों से टनल में फंसे हुए थे. जिन्हें काफी मशक्कत के बाद सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: सुबोध के घर में खुशहाली, लोग कर रहे हैं मजदूरों के पुनर्वास की मांग

यह भी पढ़ें: टनल से निकले विश्वजीत के परिवार ने माता के मंडप में टेका माथा, पूजा अर्चना कर बांटी मिठाईयां

यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी सुरंग से सुरक्षित निकाले गए पूर्वी सिंहभूम के छह मजदूर, घर में खुशी का माहौल

मजदूरों की घर वापसी के बारे में कंपनी के अधिकारी का बयान

रांची: उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग से बचाए गए झारखंड के पंद्रह मजदूर शुक्रवार को रांची पहुंचेंगे. झारखंड सरकार सभी मजदूरों को एयरलिफ्ट कर उन्हें वापस ला रही है. सभी मजदूरों को फिलहाल ऋषिकेश एम्स में मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. जहां से उन्हें गुरुवार को सड़क मार्ग के जरिए जॉली ग्रांट एयरपोर्ट ले जाया जाएगा. नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी के एचआर हेड वी राजीव ने इस बारे में जानकारी दी है.

दिल्ली से रांची के लिए मजदूर भरेंगे उड़ान: बता दें कि झारखंड के सभी मजदूर गुरुवार को दिल्ली के लिए निकलेंगे. जहां से शुक्रवार सुबह उन्हें रांची ले जाया जाएगा. झारखंड सरकार के एक अधिकारी ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि 'झारखंड के 15 मजदूरों को शाम 7.45 बजे की फ्लाइट से दिल्ली भेजा जाएगा और फिर उन्हें रात के लिए झारखंड भवन में ठहराया जाएगा, जिसके बाद उन्हें अगले दिन सुबह की उड़ान से दिल्ली से रांची ले जाया जाएगा और उनके गंतव्य पर छोड़ दिया जाएगा.

श्रम विभाग के अधिकारी पहुंचे उत्तराखंड: बता दें कि झारखंड सरकार लगातार उत्तराखंड सरकार से संपर्क बनाए हुए हैं. मजदूरों की घर वापसी के लिए श्रम विभाग के अधिकारियों को उत्तराखंड भेजा गया है. इनमें श्रम विभाग के संयुक्त आयुक्त राजेश प्रसाद भी वहां मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक, झारखंड सरकार वापस आने पर सभी मजदूरों को सहायता राशि भी प्रदान करेगी. इससे पहले उत्तराखंड सरकार की ओर से हादसे में फंसे सभी मजदूरों को एक-एक लाख रुपए का चेक सौंपा गया है. बता दें कि करीब 41 मजदूर 17 दिनों से टनल में फंसे हुए थे. जिन्हें काफी मशक्कत के बाद सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: सुबोध के घर में खुशहाली, लोग कर रहे हैं मजदूरों के पुनर्वास की मांग

यह भी पढ़ें: टनल से निकले विश्वजीत के परिवार ने माता के मंडप में टेका माथा, पूजा अर्चना कर बांटी मिठाईयां

यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी सुरंग से सुरक्षित निकाले गए पूर्वी सिंहभूम के छह मजदूर, घर में खुशी का माहौल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.