रांचीः जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में शुक्रवार से झारखंड वुमेन T20 चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. इस चैंपियनशिप का आयोजन 10 अप्रैल तक होगा. इसमें झारखंड के विभिन्न जिलों की टीम हिस्सा ले रहीं हैं. उद्घाटन के दिन दुमका की टीम ने बोकारो को और दूसरे मैच में रांची ने जमशेदपुर को पराजित किया है.
ये भी पढ़ें-26 सर्जरी और 6,500 टांके से नहीं टूटा हौसला, अब फ्रांस में भारत के लिए दौड़ेंगे सिद्धार्थ
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 25 मार्च से 10 अप्रैल तक झारखंड विमेन T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है .इस टूर्नामेंट में झारखंड के विभिन्न जिलों की टीम हिस्सा ले रहीं हैं. इसमें रांची, दुमका, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, बोकारो के साथ दूसरे जिलों की टीम भी शामिल हो रहीं हैं. प्रत्येक दिन 2 मैच खेले जाएंगे.
उद्घाटन मैच दुमका और बोकारो के बीच खेला गया. जिसमें दुमका की टीम ने बोकारो को हराया तो दूसरे मैच में रांची ने जमशेदपुर को पराजित किया. पहले मैच में दुमका की अश्विन और दूसरे मैच में रांची की प्रियंका सवैया को वुमन ऑफ द मैच घोषित किया गया. उद्घाटन के मौके पर जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी, जेएससीए के सचिव संजय सहाय, उपाध्यक्ष अजय नाथ शहदेव समेत जेएससीए के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कम होते रफ्तार को देखते हुए विभिन्न खेल आयोजनों की शुरुआत भी हो चुकी है. सिमडेगा में हॉकी टूर्नामेंट के बाद राज्य में कई खेल आयोजन धीरे-धीरे शुरू हो रहे हैं. इसी कड़ी में जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में वुमन T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज शुक्रवार से हुआ.