ETV Bharat / state

सीनियर महिला एक दिवसीय क्रिकेट में झारखंड की आसान जीत, गुजरात को 6 विकेट से हराया - इंद्राणी रॉय

गुजरात के सूरत में खेली गई सीनियर महिला एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में झारखंड ने आसान जीत हासिल की है. विकेटकीपर बल्लेबाज इंद्रानी रॉय शानदार बल्लेबाजी करते हुए 132 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से तीसरी जीत दर्ज की है.

jharkhand win in senior women odi cricket in ranchi
सीनियर महिला एकदिवसीय क्रिकेट
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 10:38 PM IST

रांची: विकेटकीपर बल्लेबाज इंद्रानी रॉय की शानदार 130 रन की शतकीय पारी की बदौलत झारखंड की टीम ने मंगलवार को सूरत में खेली गई सीनियर महिला एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में आसान जीत हासिल की. झारखंड की टीम ने गुजरात को 6 विकेट से पराजित कर लगातार तीसरी जीत दर्ज की है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में झारखंड राज्य सब-जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का होगा आयोजन, 800 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा



झारखंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का किया प्रदर्शन
गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट पर 229 रन बनाए. जिसमें सिमरन पटेल ने 34, सरवी साहा ने 90, रेणु चौधरी ने 52, हीरालाल सोलंकी ने 24 रनों का योगदान किया. आरती कुमारी को दो, शांति और दुर्गा कुमारी को एक-एक विकेट मिला. जवाबी पारी में झारखंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए इस मैच को आसानी से जीत लिया. झारखंड की टीम ने 47 ओवर में 4 विकेट खोकर 230 रन बनाए और इस मैच को आसानी से जीत लिया. जिसमें सलामी बल्लेबाज इंद्राणी रॉय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 132 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 130 रन बनाए. जबकि रेशमी गुड़िया ने 15, सोनिया कुमारी ने 30, कप्तान निहारिका ने 19 और दुर्गा कुमारी ने 12 रनों का योगदान किया.


झारखंड सेपकटकरा टीम घोषित
19 सदस्यों वाली झारखंड सेपकटकरा टीम 24वीं जूनियर और 25वीं सब जूनियर सेपकटकरा राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए गोवा जाएगी. इस टीम का चयन कर लिया गया. चैंपियनशिप का आयोजन 27 से 31 मार्च तक गोवा के मडगांव में होगा.

चैंपियनशिप में झारखंड दल में इन खिलड़ियों का चयन
चयनित खिलाड़ियों में आशीष खलखो, प्रफुल पुराण, प्रियांशु लिंडा, देव कुमार साहू, हरीश मांझी, संजू उरांव, वैभवी सिंह मोथे, श्रेया कच्छप, अभिषेक कच्छप, मलय द्विवेदी, शिशिर कुमार, रौनक सिंह, अनमोल गाड़ी, नंदिनी कुमारी, अंबिका कुमारी, अमृता कुमारी शामिल है. यह चयन खिलाड़ियों के पिछले प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ता सह कोच अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, वरीय खिलाड़ी विजय उरांव और सचिव शिवेंद्र दुबे के देख रेख में आयोजित हुआ. सेपकटकरा एसोसिएशन के प्रेसिडेंट उदय साहू ने बताया कि राज्य टीम अपना आरटीपीसीआर करवा कर रवाना होगी.

रांची: विकेटकीपर बल्लेबाज इंद्रानी रॉय की शानदार 130 रन की शतकीय पारी की बदौलत झारखंड की टीम ने मंगलवार को सूरत में खेली गई सीनियर महिला एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में आसान जीत हासिल की. झारखंड की टीम ने गुजरात को 6 विकेट से पराजित कर लगातार तीसरी जीत दर्ज की है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में झारखंड राज्य सब-जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का होगा आयोजन, 800 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा



झारखंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का किया प्रदर्शन
गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट पर 229 रन बनाए. जिसमें सिमरन पटेल ने 34, सरवी साहा ने 90, रेणु चौधरी ने 52, हीरालाल सोलंकी ने 24 रनों का योगदान किया. आरती कुमारी को दो, शांति और दुर्गा कुमारी को एक-एक विकेट मिला. जवाबी पारी में झारखंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए इस मैच को आसानी से जीत लिया. झारखंड की टीम ने 47 ओवर में 4 विकेट खोकर 230 रन बनाए और इस मैच को आसानी से जीत लिया. जिसमें सलामी बल्लेबाज इंद्राणी रॉय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 132 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 130 रन बनाए. जबकि रेशमी गुड़िया ने 15, सोनिया कुमारी ने 30, कप्तान निहारिका ने 19 और दुर्गा कुमारी ने 12 रनों का योगदान किया.


झारखंड सेपकटकरा टीम घोषित
19 सदस्यों वाली झारखंड सेपकटकरा टीम 24वीं जूनियर और 25वीं सब जूनियर सेपकटकरा राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए गोवा जाएगी. इस टीम का चयन कर लिया गया. चैंपियनशिप का आयोजन 27 से 31 मार्च तक गोवा के मडगांव में होगा.

चैंपियनशिप में झारखंड दल में इन खिलड़ियों का चयन
चयनित खिलाड़ियों में आशीष खलखो, प्रफुल पुराण, प्रियांशु लिंडा, देव कुमार साहू, हरीश मांझी, संजू उरांव, वैभवी सिंह मोथे, श्रेया कच्छप, अभिषेक कच्छप, मलय द्विवेदी, शिशिर कुमार, रौनक सिंह, अनमोल गाड़ी, नंदिनी कुमारी, अंबिका कुमारी, अमृता कुमारी शामिल है. यह चयन खिलाड़ियों के पिछले प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ता सह कोच अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, वरीय खिलाड़ी विजय उरांव और सचिव शिवेंद्र दुबे के देख रेख में आयोजित हुआ. सेपकटकरा एसोसिएशन के प्रेसिडेंट उदय साहू ने बताया कि राज्य टीम अपना आरटीपीसीआर करवा कर रवाना होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.