ETV Bharat / state

झारखंड में वैक्सीन की कमी होगी दूर, चार अगस्त तक मिलेगा 15 लाख से ज्यादा डोज - Ranchi news today

झारखंड में कोरोना वैक्सीन की कमी नहीं होगी. चार अगस्त तक राज्य को 15 लाख से अधिक डोज मिल जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 12 लाख 12 हजार 720 डोज कोविशिल्ड और 3 लाख 22 हजार 840 डोज कोवैक्सीन का मिलेगा.

jharkhand-will-get-15-lakh-doses-of-vaccine-by-august-4
झारखंड में वैक्सीन की कमी होगी दूर
author img

By

Published : Jul 14, 2021, 11:00 PM IST

रांचीः हाल के दिनों में झारखंड में कोरोना वैक्सीन की किल्लत हो गई थी. इसको लेकर जिला स्तर पर वैक्सीन लेने वाले लोग परेशान हुए. हालांकि, अब राज्य में कोरोना वैक्सीन की किल्लत नहीं होगी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार चार अगस्त तक राज्य को 15 लाख 35 हजार 560 वैक्सीन के डोज मिलेंगे. जिसमें 12 लाख 12 हजार 720 डोज कोविशिल्ड और 3 लाख 22 हजार 840 डोज कोवैक्सीन का होगा.

यह भी पढ़ेंःझारखंड स्वास्थ्य विभाग ने माना राज्य में बर्बाद हुए 2.68% वैक्सीन, स्टॉक में अब भी है 08 लाख से अधिक डोज

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोविशिल्ड वैक्सीन 15 जुलाई को 3 लाख 16 हजार 980 डोज, 21 जुलाई को 2 लाख 13 हजार 340 डोज, 24 जुलाई को 2 लाख 30 हजार 403 डोज, 25 जुलाई को 2 लाख 53 हजार 580 डोज, 29 जुलाई को 1 लाख 90 हजार 190 डोज और 29 जुलाई को ही कोवैक्सीन के 2 लाख 61 हजार 780 डोज मिलेंगे. इसके साथ ही कोवैक्सीन के 21 जुलाई को 31 हजार 130 डोज, 24 जुलाई को 35 हजार 570 डोज, 29 जुलाई को 68 हजार 402 डोज और 4 अगस्त को 1 लाख 45 हजार 740 डोज मिलेंगे.

64 लाख से अधिक लोगों को लगा है पहला डोज
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 13 जुलाई तक राज्य में 64 लाख 89 हजार 159 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है. वहीं, 13 लाख 50 हजार 465 लोगों ने दोनों डोज लिया है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोविशिल्ड के दो लाख और कोवैक्सीन के 30 हजार से ज्यादा डोज स्टॉक में हैं.

इटकी आरोग्यशाला के लिए चार सदस्यीय प्रबंधन समिति का गठन
इटकी टीबी सेनेटोरियम आरोग्यशाला के लिए राज्य के NHM अभियान निदेशक की अध्यक्षता में इटकी आरोग्यशाला प्रबंधन समिति का गठन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार समिति में स्वास्थ्य निदेशालय के निदेशक, क्षेत्रीय उपनिदेशक, दक्षिणी छोटानागपुर और इटकी आरोग्यशाला के अधीक्षक को सदस्य बनाया गया है.

चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
स्वास्थ्य विभाग ने सभी डीसी को निर्देश दिया है कि पंचायती राज संस्थाओं, पंचायत कर्मी, एनजीओ, सखी मंडल आदि की मदद लेकर जागरूकता अभियान चलाए, ताकि अधिक से अधिक आदिवासी समाज के लोग टीका ले सके.

रांचीः हाल के दिनों में झारखंड में कोरोना वैक्सीन की किल्लत हो गई थी. इसको लेकर जिला स्तर पर वैक्सीन लेने वाले लोग परेशान हुए. हालांकि, अब राज्य में कोरोना वैक्सीन की किल्लत नहीं होगी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार चार अगस्त तक राज्य को 15 लाख 35 हजार 560 वैक्सीन के डोज मिलेंगे. जिसमें 12 लाख 12 हजार 720 डोज कोविशिल्ड और 3 लाख 22 हजार 840 डोज कोवैक्सीन का होगा.

यह भी पढ़ेंःझारखंड स्वास्थ्य विभाग ने माना राज्य में बर्बाद हुए 2.68% वैक्सीन, स्टॉक में अब भी है 08 लाख से अधिक डोज

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोविशिल्ड वैक्सीन 15 जुलाई को 3 लाख 16 हजार 980 डोज, 21 जुलाई को 2 लाख 13 हजार 340 डोज, 24 जुलाई को 2 लाख 30 हजार 403 डोज, 25 जुलाई को 2 लाख 53 हजार 580 डोज, 29 जुलाई को 1 लाख 90 हजार 190 डोज और 29 जुलाई को ही कोवैक्सीन के 2 लाख 61 हजार 780 डोज मिलेंगे. इसके साथ ही कोवैक्सीन के 21 जुलाई को 31 हजार 130 डोज, 24 जुलाई को 35 हजार 570 डोज, 29 जुलाई को 68 हजार 402 डोज और 4 अगस्त को 1 लाख 45 हजार 740 डोज मिलेंगे.

64 लाख से अधिक लोगों को लगा है पहला डोज
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 13 जुलाई तक राज्य में 64 लाख 89 हजार 159 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है. वहीं, 13 लाख 50 हजार 465 लोगों ने दोनों डोज लिया है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोविशिल्ड के दो लाख और कोवैक्सीन के 30 हजार से ज्यादा डोज स्टॉक में हैं.

इटकी आरोग्यशाला के लिए चार सदस्यीय प्रबंधन समिति का गठन
इटकी टीबी सेनेटोरियम आरोग्यशाला के लिए राज्य के NHM अभियान निदेशक की अध्यक्षता में इटकी आरोग्यशाला प्रबंधन समिति का गठन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार समिति में स्वास्थ्य निदेशालय के निदेशक, क्षेत्रीय उपनिदेशक, दक्षिणी छोटानागपुर और इटकी आरोग्यशाला के अधीक्षक को सदस्य बनाया गया है.

चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
स्वास्थ्य विभाग ने सभी डीसी को निर्देश दिया है कि पंचायती राज संस्थाओं, पंचायत कर्मी, एनजीओ, सखी मंडल आदि की मदद लेकर जागरूकता अभियान चलाए, ताकि अधिक से अधिक आदिवासी समाज के लोग टीका ले सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.