रांची: बसंत ऋतु आने के बाद तापमान में हो रही बढ़ोतरी को देख कर अंदेशा लगाया जा रहा था कि अब धीरे-धीरे ठंड समाप्त हो जाएगी, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में एक बार फिर मौसम करवट लेगा और लोगों को हल्के ठंड का अहसास भी होगा.
मौसम विभाग के निदेशक एस डी कोटाल ने जानकारी दी कि अगले तीन-चार दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी, तीन-चार दिन के बाद अचानक मौसम में परिवर्तन होगा और तापमान में कमी आ जाएगी, जिससे लोगों को हल्की ठंड का अहसास होगा.
इसे भी पढ़ें:- JVM कार्यालय से हटाए गए पार्टी के बैनर पोस्टर, अब जल्द खिलेगा 'कमल'
वहीं मौसम विभाग के निदेशक एस डी कोटाल ने बताया कि 22 फरवरी के बाद तीन-चार दिनों तक आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, जिसके कारण राज्य के उत्तरी जिलों में हल्की बारिश होगी. राजधानी में खिलती धूप से यही अंदाजा लगाया जा रहा था कि अब जल्द ही ठंड से लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन 22 फरवरी के बाद भी एक बार फिर लोगों को हल्के ठंड का सामना करना पड़ेगा.
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि 17 फरवरी से 20 फरवरी तक अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 12 से 15 डिग्री सेल्सियस तक देखा जा सकता है.