रांची: झारखंड में मौसम फिर से बदल रहा है. पिछले कुछ दिनों से कंपकंपाती ठंड से राहत मिली थी लेकिन अब आने वाले तीन से चार दिनों तक न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है. लिहाजा, फिर से ठंड बढ़ जाएगी. इसकी वजह है बेमौसम बारिश (Chance of rain in Jharkhand).
ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Report: राजस्थान के पश्चिमी विक्षोभ का झारखंड में दिखेगा असर, बारिश के साथ बढ़ेगा ठंड
झारखंड में बारिश की संभावना: मौसम केंद्र का अनुमान है कि कल यानी 4 फरवरी को राज्य में करीब सभी जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. उत्तर-पूर्वी भाग में कहीं कहीं भारी वर्षा की संभावना जतायी गई है. ऐसे में देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज के लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. इसके साथ-साथ उत्तर और निकटवर्ती मध्य भाग में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है. इस बेमौसम बारिश की वजह से रबी की फसल के साथ-साथ हरी सब्जियों की खेती को नुकसान पहुंचेगा.
वहीं 5 फरवरी यानी बसंत पंचमी के दिन सुबह के वक्त कोहरा और धुंध रहेगा. बाद में आंशिक बादल देखने को मिलेंगे. हालांकि 6 फरवरी से आसमान साफ हो जाएगा. मौसम केंद्र के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर-पश्चिम राजस्थान समेत पड़ोसी इलाकों में निम्न दबाव का क्षेत्र बना है, जिसकी वजह से मौसम में परिवर्तन देखा जा रहा है.
पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो (Temperature of Jharkhand) जमशेदपुर में सबसे ज्यादा 29.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया . वहीं सबसे कम 10 डिर्गी तापमान गढ़वा में रिकॉर्ड हुआ. वहीं (Temperature of Ranchi) रांची में अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है.