रांची: झारखंड में आज मॉनसून पूर्ण रूप से सक्रिय रहने वाला है. गुरुवार की सुबह राजधानी रांची समेत आसपास के इलाकों में मौसम सुहाना हो गया है. हल्के बादल के बीच धूप भी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही हवा भी चल रही है. मौसम विभाग ने वज्रपात और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के मुताबिक 24 जून तक मॉनसून सक्रिय रहेगा, जिसकी वजह से राज्य में कहीं-कहीं हल्के मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिल सकती है.
इसे भी पढ़ें- इन राज्यों में बरसेंगे बदरा, दिल्ली को और करना होगा मानसून का इंतजार
मौसम विभाग के वैज्ञानिक(meteorological department scientist) अभिषेक आनंद ने बताया कि तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि गुरुवार को रांची और आसपास के इलाके में बादल छाए रहेंगे. कुछ हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक रांची समेत राज्य के उत्तर पश्चिम जिले पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार, कोडरमा, लोहरदगा जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही मध्यम दर्जे की बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई है.
मध्यम दर्जे की बारिश का रिकॉर्ड
इधर झारखंड के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई. 1-2 स्थानों पर भारी बारिश भी दर्ज की गई. सबसे अधिक वर्षा 73.2 मिलीमीटर सिमडेगा में दर्ज की गई है. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस साहिबगंज में, जबकि सबसे न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस रांची में दर्ज किया गया है.