रांची: झारखंड में 13 जून को मानसून प्रवेश करने के बाद पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. झारखंड में मानसून आगमन से मौसम पूरी तरह से सुहाना हो चुका है और प्रतिदिन बारिश शुरू हो रही है. भारतीय मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग के अनुसार रांची, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, देवघर और दुमका के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटों में मध्यम दर्जे में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है.झारखंड राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई और हर जगह भारी बारिश होगी.
पढ़ें: विधायक सरयू राय और अमित यादव ने किया अपना वादा पूरा, बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में डाले वोट
पिछले 24 घंटे में मानसून झारखंड में सामान्य रहा. राज्य में कई स्थानों पर हल्के मध्यम दर्जे की बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश 41.7mm हरिहरगंज (पलामू) में दर्ज की गई. सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.8℃ चाईबासा में जबकि सबसे अधिक उच्चतम तापमान 33.6℃ जमशेदपुर में किया गया.