रांची: झारखंड में ठंड के मौसम ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. फिलहाल सुबह और शाम के वक्त ज्यादा ठंड महसूस हो रही है. 27 नवंबर को झारखंड का न्यूनतम तापमान रामगढ़ जिले में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम पारा 10.1 डिग्री सेल्सियस रहा. झारखंड का अधिकतम तापमान डाल्टनगंज में रिकॉर्ड किया गया. वहीं, 28.8 डिग्री सेल्सियस के साथ डाल्टनगंज का तापमान सबसे ज्यादा रहा.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Update: झारखंड में बढ़ने लगी कनकनी ठंड, 2 दिसंबर को कई जगहों पर बारिश की संभावना
रांची में न्यूनतम तापमान 12.1, धनबाद में 14, जमशेदपुर में 16.2 और बोकारो में 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. रांची मौसम केंद्र के मुताबिक अगले पांच दिनों तक राज्य के ज्यादातर इलाकों में सुबह के वक्त धुंध और कोहरे की वजह से विजीबलिटी प्रभावित होगी. हालाकि दिन के वक्त मौसम साफ रहेगा.
आगामी पांच दिनों तक कैसा रहेगा तापमान
नवंबर माह का अंतिम सप्ताह चल रहा है. मौसम केंद्र के मुताबिक 27 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच लोहरदगा और हजारीबाग में सबसे ज्यादा ठंड पड़ेगी. अगले पांच दिनों तक दोनों जिलों का न्यूनतम तामपान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं, धनबाद, चतरा, गढ़वा और पलामू में अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. हालांकि, 1 दिसंबर से ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान में और कमी आएगी.
झारखंड में बारिश की संभावना
प्रमुख शहरों की बात करें तो अगले पांच दिनों तक रांची में न्यूनतम तापमान 11 से 14, धनबाद में 14 से 15, बोकारो में 11 से 14 और जमशेदपुर में 15 से 16 के बीच रहेगा. मौसम केंद्र, रांची के मुताबिक 1 दिसंबर से राज्य के ज्यादातर हिस्सों में आममान साफ रहेगा. हालाकि 2 से 3 दिसंबर के बीच झारखंड में बारिश की संभावना जतायी गई है. राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. जाहिर है इसके बाद पारा और लुढ़क सकता है.