रांचीः नये साल के पहले दिन शनिवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा. लेकिन दिन चढ़ते ही धूप निकल गई और मौसम सुहाना हो गया. इससे बड़ी संख्या में शहर के लोग नये वर्ष का जश्न मनाने घरों से निकले, जिससे सड़कों, पार्कों और पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ दिखी. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शाम से झारखंड में शीतलहर चलने की संभावना है. इसकी वजह है कि न्यूनतम तामताम में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी. इससे लोगों को ठंड से परेशानी होगी.
यह भी पढ़ेंःरांची में लगातार गिर रहा तापमान का स्तर, ठंड ने लोगों का घर से निकलना किया मुश्किल
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि अगले एक सप्ताह तक सूबे में कहीं बारिश की संभावना नहीं है. राज्य के ऊपर से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म हो गया है. इससे आसमान साफ हो गया है. लेकिन बर्फीली हवा चलेगी. इससे न्यूनतम तापमान मे गिरावट दर्ज होगी, इससे शनिवार की शाम से कड़ाके की ठंड पड़ेगी.
रात में अधिक ठंड होगी महसूस
अभिषेक आनंद ने कहा कि अगले 3 से 4 दिनों तक राज्य के न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि आसमान साफ रहने की वजह से सुबह कोहरा छाया रहेगा और रात्रि में अधिक ठंड महसूस होगी.