रांची: झारखंड में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण मानसून सक्रिय हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने बुलेटिन जारी कर बताया कि 27 से 30 जुलाई तक झारखंड के सभी जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं 29 जुलाई को राज्य के उत्तरी, दक्षिणी पूर्वी इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. राज्य के कई जिलों ने वज्रपात की भी आशंका जताई गई है. इसे लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है.
इसे भी पढे़ं: Jharkhand Weather Alert : 28 से 30 जुलाई तक सावधान रहें 20 जिलों के लोग, मौसम विभाग का रेड अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम तैयार होने से 27, 28, 29 और 30 जुलाई को अच्छी बारिश देखने को मिलेगी, विशेषकर 29 जुलाई को राज्य के 3 दक्षिण पूर्वी में भारी भारी बारिश होने की संभावना है, इसके अलावा रांची में 27 और 30 जुलाई को भी भारी बारिश हो सकती है.
कई इलाकों में हुई बारिश
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राज्य के कई इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया गया है कि देवघर लातेहार, पाकुड़, धनबाद, सरायकेला खरसावां, गोड्डा, साहिबगंज जिले के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. इसे लेकर कई जिलों ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम वैज्ञानिक ने लोगों से सावधान और सतर्क रहने के साथ-साथ बारिश के दौरान पेड़ के नीचे और बिजली के खंभे के पास नहीं रहने की अपील की है. वहीं किसानों को भी बारिश के समय में खेतों में नहीं जाने की चेतावनी दी है.
इसे भी पढे़ं: भारी बारिश के बीच सरकार के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, मांगें पूरी नहीं होने तक आंदोलन की चेतावनी
24 घंटे में मानसून सामान्य
झारखंड में पिछले 24 घंटों में मानसून सामान्य रहा है. राज्य में सभी स्थानों पर मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है और कहीं-कहीं भारी बारिश भी रिकॉर्ड की गई है. सबसे अधिक बारिश 132.0 मिलीमीटर जामताड़ा में दर्ज की गई. जबकि सबसे अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस दुमका में और सबसे न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रांची में रिकॉर्ड किया गया है.