रांची: झारखंड में बारिश के बाद मौसम ने करवट ले ली है. अब झारखंड का पारा हाई हो गया है. तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच चला गया है. लोग चिलचिलाती धूप से परेशान नजर आ रहे हैं. लू के कारण लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. गर्मी का आलम यह है कि दोपहर 12 के बाद से बाजार में सन्नाटा पसर जा रहा है. मार्केट में इक्के दुक्के लोग ही नजर आते हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है. लोगों से लू और धूप में बेवजह नहीं निकलने की हिदायत दी गई है. अभी कुछ दिन पहले तक झारखंड का मौसम बारिश की वजह से सुहावना हो गया था. अब फिर से मौसम गर्म रहने लगा है.
अगर झारखंड राज्य में पिछले 24 घंटों की बात करे तो इसमें सबसे ज्याद तापमान वाले शहरों में जमशेदपुर का स्थान पहले पायदान पर है. जहां का तापमान 42 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया. शहर में लोग प्रतिदिन लोग गर्म हवाएं और लू की चपेट में आने से बीमार पड़ रहे हैं. वहीं, राजधानी रांची की बात करें तो यहां का पारा भी 40 से ऊपर दर्ज किया गया है. बढ़ती गर्मी से सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों को हो रही है.
हालांकि राहत वाली बात ये है कि रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने ये अनुमान लगाया है कि अगले 24 घंटे में मौसम के फिर से करवट ले सकती है. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. बारिश के बाद तपती गर्मी में लोगों को राहत मिलेगी.