रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटे में मानसून सक्रिय रहा है. लगभग सभी जिलों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं कई जिलों में भारी बारिश भी रिकॉर्ड की गई है. भारी बारिश रिकॉर्ड सबसे ज्यादा तोरपा खूंटी में 79.2 mm हुई, वह पिछले 24 घंटों में अधिकतम सामान्य से कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहा. 1 जून से 27 अगस्त तक झारखंड में वास्तविक वर्षा 743.7 रिकॉर्ड की गई है, जबकि इस अवधि की सामान्य वर्षा 778.5mm है, यानी अभी झारखंड में 6 प्रतिशत कम बारिश हुई है.
28 और 29 अगस्त को हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की जाएगी. वहीं 29 अगस्त को झारखंड में थोड़ी बारिश की कमी देखी जाएगी. कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की जाएगी. 30, 31 अगस्त को और भी कम बारिश में देखी जाएगी. एकाद जगह में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की जाएगी.
मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम चेतावनी के अनुसार बताया गया कि 27 अगस्त को दक्षिणी और पश्चिमी जिलों में भारी से भारी बारिश रिकॉर्ड की जाएगी. वहीं 28 अगस्त को किसी भी प्रकार की चेतावनी नहीं जारी की गई है. 29, 30, 31 वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार झारखंड के कई जगह में वज्रपात की भी संभावना है.