रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटे में मानसून सक्रिय रहा है. लगभग सभी जिलों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं कई जिलों में भारी बारिश भी रिकॉर्ड की गई है. सबसे ज्यादा भारी बारिश रिकॉर्ड सबसे ज्यादा अर्की खूंटी में 91mm, जमशेदपुर में 88.1mm, सिमडेगा में 79.0mm और चतरा में 68mm बारिश रिकॉर्ड की गई है.
झारखंड में रेनफॉल का रिकॉर्ड
1 जून से 26 अगस्त तक झारखंड में रेनफॉल 722.2 रिकॉर्ड की गई है, जबकि नॉरमल रेनफॉल 778.4mm है. यानी अभी झारखंड में 7 प्रतिशत कम बारिश हुई है. चार जिले हैं जहां पर अत्यधिक बारिश हुई है. वहीं 13 जिले हैं जहां सामान्य बारिश हुई है. वहीं 7 जिले हैं जहां सामान्य से भी कम बारिश हुई है, जिसमें देवघर, पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा, खूंटी गुमला, चतरा जिला शामिल है.
मौसम विभाग ने दी जानकारी
मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया की बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का क्षेत्र और भी गहरा हो गया है. उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी उत्तर उड़ीसा के तट पर पहुंच गया है, जिसका असर झारखंड में देखने को मिलेगा और झारखंड में लगभग सभी जिलों में माध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की जाएगी. इसका असर 26 से 27 अगस्त तक झारखंड में देखने को मिलेगा. 28 और 29 अगस्त को हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की जाएगी. वहीं 30 अगस्त को एकाध जगहों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-राज्य के मनरेगाकर्मियों का दो दिवसीय कलम बंद हड़ताल, कहा- इस बार आर पार की लड़ाई
भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम चेतावनी के अनुसार बताया गया कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना होने के कारण 26 अगस्त और 27 अगस्त को कुछ एकाध दक्षिणी और पश्चिमी जिला में भारी से भारी बारिश रिकॉर्ड की जाएगी. वहीं 28 अगस्त को किसी भी प्रकार की चेतावनी नहीं जारी की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 26 अगस्त, 29 अगस्त और 30 अगस्त को झारखंड के कई जगह पर वज्रपात की भी संभावना जताई है.