ETV Bharat / state

Jharkhand Weather Alert: 30 अप्रैल तक झारखंड का मौसम बना रहेगा सुहाना, इन 12 जिलों के में मेघगर्जन के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी

झारखंड के लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी. मौसम विभाग ने कहा कि राज्य में बारिश की वजह से 30 अप्रैल तक मौसम सुहाना बना रहेगा.

Jharkhand Weather Alert
झारखंड के मौसम का हाल
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 9:45 PM IST

रांची: झारखंड में आसमान में छिटपुट बादल छाए रहने और कहीं कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की वजह से मौसम सुहाना बना हुआ है. वहीं लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है. रांची मौसम केंद्र ने 30 अप्रैल तक कमोबेश इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना जताई जा रही है. वहीं बुधवार (26 अप्रैल) को 12 जिलों में वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather Update: मौसम विभाग की चेतावनी, हल्की बारिश के साथ वज्रपात की संभावना

रांची मौसम केंद्र ने पाकुड़, साहेबगंज, रामगढ़, रांची, बोकारो, हजारीबाग, गिरिडीह, जामताड़ा, धनबाद, दुमका, गोड्डा और देवघर जिले में मध्यम दर्जे के मेघगर्जन (30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार) के साथ सतही हवाएं चलने और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है.

मौसम केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक गर्मी डाल्टेनगंज में 36.4 डिग्री सेल्सियस रहा है. वहीं सबसे कम तापमान रांची में 19.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. इस दौरान सबसे अधिक वर्षा 19mm चक्रधरपुर में रिकॉर्ड किया गया है. रांची मौसम केंद्र के कार्यकारी निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा कि विंड में डिस्कंटीन्यूटी की वजह से नमी मिल रही है. जिसकी वजह से मौसम जहां सुहाना है वहीं आसमान में बादल बन रहे हैं.

अभिषेक आनंद ने कहा कि आने वाले पांच दिनों तक राज्य में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिलेगी. 26 और 27 अप्रैल को राज्य के कई इलाकों में वज्रपात और हल्की बारिश होगी. 28 अप्रैल को दक्षिणी और उससे सटे मध्य भाग में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा, वज्रपात, मेघ गर्जन की संभावना है.
30 अप्रैल को भी राज्य में आसमान में बादल छाए रहने और गरज के साथ वर्षा होने की संभावना बनी हुई है.

वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी: रांची मौसम केंद्र ने वज्रपात की संभावना वाले इन 12 जिलों के लोगों को अलर्ट किया है. अगले 03 से 04 घंटे तक सतर्क और सावधान रहने को कहा है. मेघगर्जन और वज्रपात की स्थिति में सुरक्षित स्थान में शरण लेने को कहा गया है. कहा कि वज्रपात से बचने के लिए पेड़ के नीचे शरण न लें. बिजली के खंभों से दूर रहने को कहा गया. किसानों से आग्रह किया है कि मौसम साफ होने तक वह खेतों में ना जाएं.

रांची: झारखंड में आसमान में छिटपुट बादल छाए रहने और कहीं कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की वजह से मौसम सुहाना बना हुआ है. वहीं लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है. रांची मौसम केंद्र ने 30 अप्रैल तक कमोबेश इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना जताई जा रही है. वहीं बुधवार (26 अप्रैल) को 12 जिलों में वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather Update: मौसम विभाग की चेतावनी, हल्की बारिश के साथ वज्रपात की संभावना

रांची मौसम केंद्र ने पाकुड़, साहेबगंज, रामगढ़, रांची, बोकारो, हजारीबाग, गिरिडीह, जामताड़ा, धनबाद, दुमका, गोड्डा और देवघर जिले में मध्यम दर्जे के मेघगर्जन (30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार) के साथ सतही हवाएं चलने और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है.

मौसम केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक गर्मी डाल्टेनगंज में 36.4 डिग्री सेल्सियस रहा है. वहीं सबसे कम तापमान रांची में 19.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. इस दौरान सबसे अधिक वर्षा 19mm चक्रधरपुर में रिकॉर्ड किया गया है. रांची मौसम केंद्र के कार्यकारी निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा कि विंड में डिस्कंटीन्यूटी की वजह से नमी मिल रही है. जिसकी वजह से मौसम जहां सुहाना है वहीं आसमान में बादल बन रहे हैं.

अभिषेक आनंद ने कहा कि आने वाले पांच दिनों तक राज्य में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिलेगी. 26 और 27 अप्रैल को राज्य के कई इलाकों में वज्रपात और हल्की बारिश होगी. 28 अप्रैल को दक्षिणी और उससे सटे मध्य भाग में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा, वज्रपात, मेघ गर्जन की संभावना है.
30 अप्रैल को भी राज्य में आसमान में बादल छाए रहने और गरज के साथ वर्षा होने की संभावना बनी हुई है.

वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी: रांची मौसम केंद्र ने वज्रपात की संभावना वाले इन 12 जिलों के लोगों को अलर्ट किया है. अगले 03 से 04 घंटे तक सतर्क और सावधान रहने को कहा है. मेघगर्जन और वज्रपात की स्थिति में सुरक्षित स्थान में शरण लेने को कहा गया है. कहा कि वज्रपात से बचने के लिए पेड़ के नीचे शरण न लें. बिजली के खंभों से दूर रहने को कहा गया. किसानों से आग्रह किया है कि मौसम साफ होने तक वह खेतों में ना जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.