रांचीः झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ के केंद्रीय कार्यकारिणी की आमसभा हुई. जिसमें क्रेद्रीय कार्यकारिणी के नए पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. यह आमसभा राजधानी के हेसाग स्थित पशुपालन भवन में हुई. जिसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पदभार ग्रहण किया. शनिवार को झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ के केंद्रीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ था. इस संघ में कुल 488 पशु चिकित्सक हैं.
लंबित मांगों को गंभीरता से उठाएगा संघः झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ के निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष डॉ सैमसन संजय टोप्पो और महासचिव डॉ शिवानंद काशी ने कहा कि नन प्रैक्टिसिंग अलाउंस(NPA), सेवा-निवृति की उम्र सीमा बढ़ा कर 65 साल करने, एमएसीपी, डीएसीपी की मांग और वेतनमान बढ़ाने की मांग को संघ पूरी गंभीरता के साथ विभाग और सरकार के समक्ष रखेगा राज्य में वेटनरी डॉक्टरों की घोर कमी को दूर करने के लिए भी संघ सरकार के सामने अपना प्रातिवेदन देगी. संघ के पूर्ववर्ती पदाधिकारियों ने कहा कि अब तक संघ का काम बेहतरीन रहा है और आने वाले दिनों में भी संघ पशु चिकित्सकों के हितों के लिए काम करती रहेगी. पुरानी कार्यकारिणी ने दो साल पहले निकली 125 वेटनरी डॉक्टरों की बहाली की लंबित प्रक्रिया को तेज करने का प्रयास करने की मांग भी आमसभा में रखी.