ETV Bharat / state

झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ की आमसभा, लंबित मांगों को जोरदार ढंग से उठाने की घोषणा - झारखंड में पशु चिकित्सक

रांची में झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ की आमसभा हुई. जिसमें कार्यकारिणी के सदस्यों ने पदभार ग्रहण किया. आमसभा में कई मांगों पर चर्चा हुई.

Jharkhand Veterinary Services Association general meeting in ranchi
Jharkhand Veterinary Services Association general meeting in ranchi
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 5:25 PM IST

Updated : Jul 3, 2022, 5:42 PM IST

रांचीः झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ के केंद्रीय कार्यकारिणी की आमसभा हुई. जिसमें क्रेद्रीय कार्यकारिणी के नए पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. यह आमसभा राजधानी के हेसाग स्थित पशुपालन भवन में हुई. जिसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पदभार ग्रहण किया. शनिवार को झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ के केंद्रीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ था. इस संघ में कुल 488 पशु चिकित्सक हैं.



लंबित मांगों को गंभीरता से उठाएगा संघः झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ के निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष डॉ सैमसन संजय टोप्पो और महासचिव डॉ शिवानंद काशी ने कहा कि नन प्रैक्टिसिंग अलाउंस(NPA), सेवा-निवृति की उम्र सीमा बढ़ा कर 65 साल करने, एमएसीपी, डीएसीपी की मांग और वेतनमान बढ़ाने की मांग को संघ पूरी गंभीरता के साथ विभाग और सरकार के समक्ष रखेगा राज्य में वेटनरी डॉक्टरों की घोर कमी को दूर करने के लिए भी संघ सरकार के सामने अपना प्रातिवेदन देगी. संघ के पूर्ववर्ती पदाधिकारियों ने कहा कि अब तक संघ का काम बेहतरीन रहा है और आने वाले दिनों में भी संघ पशु चिकित्सकों के हितों के लिए काम करती रहेगी. पुरानी कार्यकारिणी ने दो साल पहले निकली 125 वेटनरी डॉक्टरों की बहाली की लंबित प्रक्रिया को तेज करने का प्रयास करने की मांग भी आमसभा में रखी.

आम सभा में घोषणा पत्र 2022 को भी जेवीएसएस की आमसभा में सर्वसम्मति से सहमति प्रदान की गई. पशु चिकित्सा सेवा को प्रीमियर सेवा घोषित करने के साथ-साथ विभागीय पदों का पुनर्गठन और पुनर्संरचना को अधिसूचित करना, झारखंड पशु चिकित्सा परिषद का गठन, वेटनरी मैन्युअल 1924 में संशोधन कराना, 2006 और 2017 के पशु चिकित्सकों की वरीयता सूची जारी करने, जिला स्तरीय संघ इकाई को सशक्त कराना और पशु चिकित्सक कल्याण कोष का गठन करना और पशुपालन सेवा संवर्ग के मूल स्तर को L9 को केंद्र के तर्ज पर L10 करना मुख्य है.

रांचीः झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ के केंद्रीय कार्यकारिणी की आमसभा हुई. जिसमें क्रेद्रीय कार्यकारिणी के नए पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. यह आमसभा राजधानी के हेसाग स्थित पशुपालन भवन में हुई. जिसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पदभार ग्रहण किया. शनिवार को झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ के केंद्रीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ था. इस संघ में कुल 488 पशु चिकित्सक हैं.



लंबित मांगों को गंभीरता से उठाएगा संघः झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ के निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष डॉ सैमसन संजय टोप्पो और महासचिव डॉ शिवानंद काशी ने कहा कि नन प्रैक्टिसिंग अलाउंस(NPA), सेवा-निवृति की उम्र सीमा बढ़ा कर 65 साल करने, एमएसीपी, डीएसीपी की मांग और वेतनमान बढ़ाने की मांग को संघ पूरी गंभीरता के साथ विभाग और सरकार के समक्ष रखेगा राज्य में वेटनरी डॉक्टरों की घोर कमी को दूर करने के लिए भी संघ सरकार के सामने अपना प्रातिवेदन देगी. संघ के पूर्ववर्ती पदाधिकारियों ने कहा कि अब तक संघ का काम बेहतरीन रहा है और आने वाले दिनों में भी संघ पशु चिकित्सकों के हितों के लिए काम करती रहेगी. पुरानी कार्यकारिणी ने दो साल पहले निकली 125 वेटनरी डॉक्टरों की बहाली की लंबित प्रक्रिया को तेज करने का प्रयास करने की मांग भी आमसभा में रखी.

आम सभा में घोषणा पत्र 2022 को भी जेवीएसएस की आमसभा में सर्वसम्मति से सहमति प्रदान की गई. पशु चिकित्सा सेवा को प्रीमियर सेवा घोषित करने के साथ-साथ विभागीय पदों का पुनर्गठन और पुनर्संरचना को अधिसूचित करना, झारखंड पशु चिकित्सा परिषद का गठन, वेटनरी मैन्युअल 1924 में संशोधन कराना, 2006 और 2017 के पशु चिकित्सकों की वरीयता सूची जारी करने, जिला स्तरीय संघ इकाई को सशक्त कराना और पशु चिकित्सक कल्याण कोष का गठन करना और पशुपालन सेवा संवर्ग के मूल स्तर को L9 को केंद्र के तर्ज पर L10 करना मुख्य है.
Last Updated : Jul 3, 2022, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.