ETV Bharat / state

Top10@7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की टॉप खबरें

झारखंड की बड़ी 10 खबरें.. फादर स्टेन स्वामी की शोक सभा में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन, बड़ा तालाब साफ-सफाई मामले पर हाईकोर्ट सख्त, BJP नेता के घर लगी भीषण आग, मारा गया 15 लाख का इनामी नक्सली बुद्धेश्वर, 37 मजदूरों की झारखंड वापसी, जानिए किन-किन जिलों में हो सकती है बारिश, BDO साहब को इश्कबाजी पड़ी महंगी..ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@7PM

jharkhandtop10news@7pm
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 7:04 PM IST

  • फादर स्टेन स्वामी की शोक सभा में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन, कहा- अपने विरोध में उठने वाली हर आवाज को दबा रही केंद्र सरकार

सीएम हेमंत सोरेन नामकुम के बगैचा में फादर स्टेन स्वामी के लिए आयोजिक शोक सभा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने फादर स्टेन स्वामी को श्रद्धांजलि अर्पित की. यहां उन्होंने कहा कि जिस तरह से स्टेन स्वामी ने लोगों को रास्ता दिखाया वह आसान नहीं था. उन्होंने कहा कि स्टेन स्वामी जैसे लोग कई युगों में सिर्फ एक बार ही पैदा होते हैं.

  • बृंदा करात की हेमंत सरकार को चेतावनी, विरोध प्रदर्शन पर रोक लगाना सही नहीं

फादर स्टेन स्वामी की मौत को लेकर वामपंथी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राजभवन मार्च किया. कोरोना के चलते झारखंड में अभी विरोध-प्रदर्शन की इजाजत नहीं है. ऐसे में मार्च को रोकने पर सीपीआई(एम) नेता वृंदा करात ने हेमंत सोरेन को आड़े हाथों लिया.

  • BJP नेता के घर लगी भीषण आग, कार और बाइक समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख

गुरुवार सुबह करीब 3 बजे एक बीजेपी नेता के घर आग लग गई. इस आग में दो कार और चार बाइक पूरी तरह जल कर खाक हो गए. कहा जा रहा है कि आग की वजह से करीब 50 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

  • JHARKHAND HIGH COURT: बड़ा तालाब साफ-सफाई मामले पर हाईकोर्ट सख्त, RMC को दिये ये निर्देश

झारखंड हाई कोर्ट ने बड़ा तालाब की साफ-सफाई को लेकर दायर की गई जनहित याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए रांची नगर निगम को कई सख्त आदेश दिए.

  • 'Covid' टीका संग सुरक्षित वन, धन और उद्यम' कैंपेन को अर्जुन मुंडा ने किया लॉन्च, कहा- स्वास्थ्य के साथ आजीविका को दिया जाएगा बढ़ावा

केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) ने 'Covid' टीका संग सुरक्षित वन, धन और उद्यम' कैंपेन (Udyam campaign) की शुरुआत की. इस कैंपेन से 50 लाख से अधिक जनजातीय लोगों को जोड़ा जाएगा. अर्जुन मुंडा ने कहा कि यह कैंपेन जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य के साथ आजीविका को बढ़ावा (Promotion of Livelihood) देगा और वन धन विकास केंद्रों की गतिविधियों को गति प्रदान करेगा.

  • शहीद 'द्रोण' को पुलिस की श्रद्धांजलि, मारा गया 15 लाख का इनामी नक्सली बुद्धेश्वर

गुमला में पुलिस का नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. इसी क्रम में हुई मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया गया. मारे गए नक्सली का नाम बुद्धेश्वर उरांव है, वो 15 लाख का इनामी था. मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

  • 37 मजदूरों की झारखंड वापसी, केरल में थे बंधक

केरल में बंधक बने दुमका के सभी 37 मजदूर मुक्त होने के बाद गुरुवार को एलेप्पी एक्सप्रेस से धनबाद पहुंचे. जहां से उन्हें बस से उनके गृह जिला दुमका रवाना कर दिया गया. घर पहुंचने के बाद मजदूरों ने राहत की सांस ली है.

  • BDO साहब को इश्कबाजी पड़ी महंगी, जमकर हुई कुटाई

इश्क आग का दरिया है और डूब कर जाना है..कौन जानता था यह शेर चतरा में एक बीडीओ (BDO) के लिए मुसीबत बन जाएगा. अपने कार्यस्थल के पास की ही प्रेमिका को जबरन साथ ले जा रहे बीडीओ की परिजनों ने पिटाई कर दी. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि हालांकि ईटीवी भारत घटना की पुष्टि नहीं करता.

  • पलामू में सिल दिया शख्स का मुंह, जानिए किसने और क्यों की ऐसी हरकत

पलामू में एक शख्स का मुंह सिल देने की घटना हुई है. प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर भीतिहरवा में रेलवे ट्रैक पर पीड़ित शख्स मिला. इसका फोटो वायरल हो रहा है.

  • Jharkhand Weather Updates: जानिए किन-किन जिलों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

झारखंड में मानसून (Jharkhand Monsoon) कमजोर होते जा रहा है. हालांकि राजधानी रांची में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार शाम अगले दो-तीन घंटे में दुमका और जामताड़ा में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है. इसे देखते हुए मौसम वैज्ञानिक ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है.

  • फादर स्टेन स्वामी की शोक सभा में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन, कहा- अपने विरोध में उठने वाली हर आवाज को दबा रही केंद्र सरकार

सीएम हेमंत सोरेन नामकुम के बगैचा में फादर स्टेन स्वामी के लिए आयोजिक शोक सभा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने फादर स्टेन स्वामी को श्रद्धांजलि अर्पित की. यहां उन्होंने कहा कि जिस तरह से स्टेन स्वामी ने लोगों को रास्ता दिखाया वह आसान नहीं था. उन्होंने कहा कि स्टेन स्वामी जैसे लोग कई युगों में सिर्फ एक बार ही पैदा होते हैं.

  • बृंदा करात की हेमंत सरकार को चेतावनी, विरोध प्रदर्शन पर रोक लगाना सही नहीं

फादर स्टेन स्वामी की मौत को लेकर वामपंथी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राजभवन मार्च किया. कोरोना के चलते झारखंड में अभी विरोध-प्रदर्शन की इजाजत नहीं है. ऐसे में मार्च को रोकने पर सीपीआई(एम) नेता वृंदा करात ने हेमंत सोरेन को आड़े हाथों लिया.

  • BJP नेता के घर लगी भीषण आग, कार और बाइक समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख

गुरुवार सुबह करीब 3 बजे एक बीजेपी नेता के घर आग लग गई. इस आग में दो कार और चार बाइक पूरी तरह जल कर खाक हो गए. कहा जा रहा है कि आग की वजह से करीब 50 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

  • JHARKHAND HIGH COURT: बड़ा तालाब साफ-सफाई मामले पर हाईकोर्ट सख्त, RMC को दिये ये निर्देश

झारखंड हाई कोर्ट ने बड़ा तालाब की साफ-सफाई को लेकर दायर की गई जनहित याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करते हुए रांची नगर निगम को कई सख्त आदेश दिए.

  • 'Covid' टीका संग सुरक्षित वन, धन और उद्यम' कैंपेन को अर्जुन मुंडा ने किया लॉन्च, कहा- स्वास्थ्य के साथ आजीविका को दिया जाएगा बढ़ावा

केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) ने 'Covid' टीका संग सुरक्षित वन, धन और उद्यम' कैंपेन (Udyam campaign) की शुरुआत की. इस कैंपेन से 50 लाख से अधिक जनजातीय लोगों को जोड़ा जाएगा. अर्जुन मुंडा ने कहा कि यह कैंपेन जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य के साथ आजीविका को बढ़ावा (Promotion of Livelihood) देगा और वन धन विकास केंद्रों की गतिविधियों को गति प्रदान करेगा.

  • शहीद 'द्रोण' को पुलिस की श्रद्धांजलि, मारा गया 15 लाख का इनामी नक्सली बुद्धेश्वर

गुमला में पुलिस का नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. इसी क्रम में हुई मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया गया. मारे गए नक्सली का नाम बुद्धेश्वर उरांव है, वो 15 लाख का इनामी था. मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

  • 37 मजदूरों की झारखंड वापसी, केरल में थे बंधक

केरल में बंधक बने दुमका के सभी 37 मजदूर मुक्त होने के बाद गुरुवार को एलेप्पी एक्सप्रेस से धनबाद पहुंचे. जहां से उन्हें बस से उनके गृह जिला दुमका रवाना कर दिया गया. घर पहुंचने के बाद मजदूरों ने राहत की सांस ली है.

  • BDO साहब को इश्कबाजी पड़ी महंगी, जमकर हुई कुटाई

इश्क आग का दरिया है और डूब कर जाना है..कौन जानता था यह शेर चतरा में एक बीडीओ (BDO) के लिए मुसीबत बन जाएगा. अपने कार्यस्थल के पास की ही प्रेमिका को जबरन साथ ले जा रहे बीडीओ की परिजनों ने पिटाई कर दी. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि हालांकि ईटीवी भारत घटना की पुष्टि नहीं करता.

  • पलामू में सिल दिया शख्स का मुंह, जानिए किसने और क्यों की ऐसी हरकत

पलामू में एक शख्स का मुंह सिल देने की घटना हुई है. प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर से करीब 70 किलोमीटर की दूरी पर भीतिहरवा में रेलवे ट्रैक पर पीड़ित शख्स मिला. इसका फोटो वायरल हो रहा है.

  • Jharkhand Weather Updates: जानिए किन-किन जिलों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

झारखंड में मानसून (Jharkhand Monsoon) कमजोर होते जा रहा है. हालांकि राजधानी रांची में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार शाम अगले दो-तीन घंटे में दुमका और जामताड़ा में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है. इसे देखते हुए मौसम वैज्ञानिक ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.