ETV Bharat / state

Top10@1PM: रांची यूनवर्सिटी में सरहुल महोत्सव की धूम, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - पीएलएफआई का एरिया कमांडर

रांची यूनवर्सिटी में सरहुल महोत्सव की धूम, झारखंड में गर्मी से राहत नहीं, लू को लेकर अलर्ट जारी, झारखंड में सरहुल की धूम, राज्यपाल और सीएम हेमंत ने राज्यवासियों को दी शुभकामनाएं, बदहाल हैं झारखंड के पंचायत सचिवालय, कैसे सशक्त होगी गांव की सरकार, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे फ्लैट में पड़ी दरारें, डीसी ने दिए जांच के आदेश...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@1PM.

Jharkhand News
Jharkhand News
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 1:00 PM IST

  • Sarhul in Ranchi: रांची यूनवर्सिटी में सरहुल महोत्सव की धूम, मांदर की थाप पर झूमे लोग

झारखंड में प्रकृति पर्व सरहुल की धूम है. दो साल बाद पूरे उत्साह के साथ यह पर्व मनाया जा रहा है. रांची यूनिवर्सिटी के जनजातीय और क्षेत्रीय विभाग में सरहुल महोत्सव का आयोजन किया गया.

  • Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में गर्मी से राहत नहीं, लू को लेकर अलर्ट जारी

अगले पांच दिनों तक झारखंड में गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने गर्मी में चलने वाले लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.

  • झारखंड में सरहुल की धूम, राज्यपाल और सीएम हेमंत ने राज्यवासियों को दी शुभकामनाएं

झारखंड में प्रकृति पर्व सरहुल की धूम है. रविवार से ही पूजन की विधि शुरु हो चुकी है. राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के लोगों को सरहुल की बधाई दी है.

  • जंग जारी है: यूक्रेन में मिले सैकड़ों शव, जेलेंस्की ने कहा- रूसी हमला नरसंहार के समान

यूक्रेन और रूस के बीच जंग का आज 40वां दिन है. अमेरिका ने कहा, यूक्रेन को हथियार और मदद पहुंचाने का वे पूरा समर्थन करेंगे. इधर, यूक्रेन की राजधानी कीव से रूसी जवानों की वापसी के बाद शहर के बाहर सड़कों पर जगह-जगह लोगों के शव पड़े दिखाई दे रहे हैं. ऐसी अमानवीय तस्वीरों के बाहर आने के बाद यूरोपीय नेताओं ने इसकी कड़ी निंदा की और मॉस्को के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाए जाने की अपील की.

  • बदहाल हैं झारखंड के पंचायत सचिवालय, कैसे सशक्त होगी गांव की सरकार

सरकार की कोशिशों के बाद भी गांव की सरकार सशक्त नहीं बन पा रही है. लाखों रुपये खर्च करके बना पंचायत सचिवालय बंद पड़ा रहता है. ग्रामीण अपनी समस्या के लिए आज भी मुखिया के घर जा रहे हैं. काम कागजों पर ही अटका पड़ा है.

  • प्रकृति पर्व सरहुल की धूम, जानिए क्या है इससे जुड़ी मान्यताएं

प्रकृति पर्व सरहुल की झारखंड में धूम है. आदिवासियों का ये पर्व झारखंड समेत देश के कई राज्यों में मनाया जाता है. सरहुल आदिवासियों का मनाया जाने वाला एक प्रमुख पर्व है जो कि वसंत में मनाया जाता है. पतझड़ के बाद पेड़ पौधे खुद को नए पत्तों और फूलों से सजा लेते हैं, आम के पेड़ में मंजर लगते हैं, सरई और महुआ के फूलों से वातावरण सुगंधित हो जाता है. सरहुल प्रकृति को समर्पित है. इस दिन से आदिवासियों के नए साल की शुरुआत भी होती है.

  • आदिवासियों का त्योहार सरहुल, कृषि आरंभ करने का उत्सव

सरहुल का आगाज हो चुका है. रविवार को सरहुल पूजा के लिए सरना धर्मावलंबियों ने उपवास रखा. धार्मिक विधि-विधान के अनुसार सुबह केकड़ा और मछली पकड़ने का विधान संपन्न किया गया. जिसके बाद रात में पाहन ने सरना स्थलों पर जल रखाई की रस्म अदा की. पहान आज पानी के घड़ों को देखकर इस साल होने वाली वर्षा का अनुमान लगाएंगे. दोपहर बाद राज्यभर में सरहुल की शोभा यात्रा निकाली जाएगी.

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे फ्लैट में पड़ी दरारें, डीसी ने दिए जांच के आदेश

कोडरमा में प्रधानमंत्री आवास योजना वर्टीकल 3 के तहत मिलने वाले फ्लैट का निर्माण हो रहा है. कुछ फ्लैट अभी बने ही हैं कि उसमें दरारें आनी शुरू हो गई हैं. ऐसे में लाभुक चिंतित हैं. इस पर कोडरमा उपायुक्त आदित्य रंजन ने जांच कराने की बात कही है.

  • रांची में सरहुल की शोभायात्रा को लेकर चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस, ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर

रांची में सरहुल को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. सिटी एसपी सौरभ ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप ही जुलूस निकाला जाएगा. भीड़ अनियंत्रित नहीं हो, इसको लेकर सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी.

  • पीएलएफआई का एरिया कमांडर करमा उरांव खूंटी से गिरफ्तार, हत्या, लेवी जैसे कई मामलों में थी पुलिस को तलाश

खूंटी में पीएलएफआई एरिया कमांडर करमा उरांव गिरफ्तार कर लिया गया है. करमा के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और कई मोबाइल किए गए हैं. गिरफ्तारी से पहले करमा उरांव किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था.

  • Sarhul in Ranchi: रांची यूनवर्सिटी में सरहुल महोत्सव की धूम, मांदर की थाप पर झूमे लोग

झारखंड में प्रकृति पर्व सरहुल की धूम है. दो साल बाद पूरे उत्साह के साथ यह पर्व मनाया जा रहा है. रांची यूनिवर्सिटी के जनजातीय और क्षेत्रीय विभाग में सरहुल महोत्सव का आयोजन किया गया.

  • Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में गर्मी से राहत नहीं, लू को लेकर अलर्ट जारी

अगले पांच दिनों तक झारखंड में गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने गर्मी में चलने वाले लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.

  • झारखंड में सरहुल की धूम, राज्यपाल और सीएम हेमंत ने राज्यवासियों को दी शुभकामनाएं

झारखंड में प्रकृति पर्व सरहुल की धूम है. रविवार से ही पूजन की विधि शुरु हो चुकी है. राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के लोगों को सरहुल की बधाई दी है.

  • जंग जारी है: यूक्रेन में मिले सैकड़ों शव, जेलेंस्की ने कहा- रूसी हमला नरसंहार के समान

यूक्रेन और रूस के बीच जंग का आज 40वां दिन है. अमेरिका ने कहा, यूक्रेन को हथियार और मदद पहुंचाने का वे पूरा समर्थन करेंगे. इधर, यूक्रेन की राजधानी कीव से रूसी जवानों की वापसी के बाद शहर के बाहर सड़कों पर जगह-जगह लोगों के शव पड़े दिखाई दे रहे हैं. ऐसी अमानवीय तस्वीरों के बाहर आने के बाद यूरोपीय नेताओं ने इसकी कड़ी निंदा की और मॉस्को के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाए जाने की अपील की.

  • बदहाल हैं झारखंड के पंचायत सचिवालय, कैसे सशक्त होगी गांव की सरकार

सरकार की कोशिशों के बाद भी गांव की सरकार सशक्त नहीं बन पा रही है. लाखों रुपये खर्च करके बना पंचायत सचिवालय बंद पड़ा रहता है. ग्रामीण अपनी समस्या के लिए आज भी मुखिया के घर जा रहे हैं. काम कागजों पर ही अटका पड़ा है.

  • प्रकृति पर्व सरहुल की धूम, जानिए क्या है इससे जुड़ी मान्यताएं

प्रकृति पर्व सरहुल की झारखंड में धूम है. आदिवासियों का ये पर्व झारखंड समेत देश के कई राज्यों में मनाया जाता है. सरहुल आदिवासियों का मनाया जाने वाला एक प्रमुख पर्व है जो कि वसंत में मनाया जाता है. पतझड़ के बाद पेड़ पौधे खुद को नए पत्तों और फूलों से सजा लेते हैं, आम के पेड़ में मंजर लगते हैं, सरई और महुआ के फूलों से वातावरण सुगंधित हो जाता है. सरहुल प्रकृति को समर्पित है. इस दिन से आदिवासियों के नए साल की शुरुआत भी होती है.

  • आदिवासियों का त्योहार सरहुल, कृषि आरंभ करने का उत्सव

सरहुल का आगाज हो चुका है. रविवार को सरहुल पूजा के लिए सरना धर्मावलंबियों ने उपवास रखा. धार्मिक विधि-विधान के अनुसार सुबह केकड़ा और मछली पकड़ने का विधान संपन्न किया गया. जिसके बाद रात में पाहन ने सरना स्थलों पर जल रखाई की रस्म अदा की. पहान आज पानी के घड़ों को देखकर इस साल होने वाली वर्षा का अनुमान लगाएंगे. दोपहर बाद राज्यभर में सरहुल की शोभा यात्रा निकाली जाएगी.

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे फ्लैट में पड़ी दरारें, डीसी ने दिए जांच के आदेश

कोडरमा में प्रधानमंत्री आवास योजना वर्टीकल 3 के तहत मिलने वाले फ्लैट का निर्माण हो रहा है. कुछ फ्लैट अभी बने ही हैं कि उसमें दरारें आनी शुरू हो गई हैं. ऐसे में लाभुक चिंतित हैं. इस पर कोडरमा उपायुक्त आदित्य रंजन ने जांच कराने की बात कही है.

  • रांची में सरहुल की शोभायात्रा को लेकर चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस, ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर

रांची में सरहुल को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. सिटी एसपी सौरभ ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप ही जुलूस निकाला जाएगा. भीड़ अनियंत्रित नहीं हो, इसको लेकर सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी.

  • पीएलएफआई का एरिया कमांडर करमा उरांव खूंटी से गिरफ्तार, हत्या, लेवी जैसे कई मामलों में थी पुलिस को तलाश

खूंटी में पीएलएफआई एरिया कमांडर करमा उरांव गिरफ्तार कर लिया गया है. करमा के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और कई मोबाइल किए गए हैं. गिरफ्तारी से पहले करमा उरांव किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.