ETV Bharat / state

TOP10@9AM: कमलदेव गिरी की हत्या को लेकर राजनीतिक पारा गर्म, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबर - Jharkhand Top News

Daily Rashifal 31 December : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल, Daily Love Rashifal : आज इन राशियों को मिलेगा सोलमेट का साथ, देवघर रोपवे हादसे को याद कर कांप जाती है रूह, बोतलों में पेशाब भरकर रखने को मजबूर हुए थे पर्यटक, अबतक नहीं आई जांच रिपोर्ट, कमलदेव गिरी की हत्या राजनीतिक षड्यंत्र, मुख्य साजिशकर्ता को बचाने में लगी है सरकारः दीपक प्रकाश, रिम्स के गेट नंबर दो के पास पलटी कार, बालबाल बचे लोग...ऐसी तमाम खबरों के लिए पढ़ें TOP10@9AM

Jharkhand Top News
Concept Image
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 9:08 AM IST

  • Daily Rashifal 31 December : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल

जानेंगे आज की लकी राशियां 31 दिसंबर 2022 राशिफल में. आज कैसा रहेगा आपका दिन, नौकरी, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा! जीवनसाथी के साथ कैसा बीतेगा आज का दिन, तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए Etv Bharat पर पढ़ें, आज का राशिफल. Daily Horoscope 31 December 2022 . Aaj ka rashifal . Daily rashifal 31 December 2022.

  • Daily Love Rashifal : आज इन राशियों को मिलेगा सोलमेट का साथ

Etv Bharat आपके लिए हर दिन आपका स्पेशल लव राशिफल (Love Horoscope) लेकर आता है, ताकि आप अपनी लव लाइफ प्लान कर सकें और बतायी गयी सावधानियों को जानकर अलर्ट हो सके. इसलिए मेष से लेकर मीन तक (Daily Love Horoscope in Hindi) हर एक राशि के लिए आज के दिन कैसा होगा आज का लव राशिफल (Aaj Ka Love Rashifal) जानें अपनी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात, ताकि अपना दिन और बेहतर कर सकें.... Daily Love Rashifal. Love Rashifal 31 December 2022 . Love Horoscope 31 December 2022 .

  • देवघर रोपवे हादसे को याद कर कांप जाती है रूह, बोतलों में पेशाब भरकर रखने को मजबूर हुए थे पर्यटक, अबतक नहीं आई जांच रिपोर्ट

देवघर का त्रिकूट रोपवे हादसा (Deoghar Trikut Ropeway accident) साल 2022 के सबसे बुरे दिनों में एक है. इस हादसे में कई लोगों की जान चली गई तो कई ऐसे हैं जो मौत से रूबरू हुए हैं. ये ऐसी घटना जिसे ना भुलाया जा सकता है और ना ही याद करने की इच्छा होती है. यह हादसा आखिर कैसे हुआ. इसका जवाब किसी के पास नहीं है, जांच अभी भी फाइलों में बंद है.

  • कमलदेव गिरी की हत्या राजनीतिक षड्यंत्र, मुख्य साजिशकर्ता को बचाने में लगी है सरकारः दीपक प्रकाश

चक्रधरपुर में कमलदेव की हत्या (Murder of Kamaldev Giri) राजनीतिक षड्यंत्र के तहत की गई. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए है. लेकिन राजनीति अब भी गरमाई हुई है. झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से होनी चाहिए.

  • Road Accident in Ranchi: रिम्स के गेट नंबर दो के पास पलटी कार, बालबाल बचे लोग

रांची में सड़क दुर्घटना हुई है (Road Accident in Ranchi). बरियातू थाना क्षेत्र में रिम्स के पास कार पलटने से हादसा हुआ. लेकिन गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ (car overturned near RIMS) है.

  • बोकारो में 32वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक बालिका कबड्डी चैंपियनशिप, खिताब पर बिहार का कब्जा

बोकारो में 32वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक बालिका कबड्डी चैंपियनशिप का समापन हो गया है (Kabaddi Championship in Bokaro). प्रतियोगिता के चौथे और आखिरी दिन बिहार की टीम ने फाइनल में हरियाणा को हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया. इस आयोजन में प्रो कबड्डी के स्टार दीपक निवास हुड्डा समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए.

  • रांची में सरस महोत्सव में महात्मा गांधी के चित्र की प्रदर्शनी, बापू की दुर्लभ तस्वीरें हैं खास

रांची में राष्ट्रीय खादी और सरस महोत्सव में महात्मा गांधी के चित्र की प्रदर्शनी हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है (Saras Mahotsav in Ranchi). इसमें सबसे खास बापू की दुर्लभ तस्वीरें हैं.

  • परदेसी दूल्हा, झारखंड की दुल्हन, शादी के बाद विदाई से पहले ही हुई जुदाई

दूसरे प्रदेश से आकर झारखंड में शादी करने का सिलसिला वर्षों से चल रहा है. कहा जाए तो झारखंड की गरीब बेटियों को पैसे से खरीदकर प्रदेश के दूल्हा ले जाते हैं. इस बार भी ऐसा हो रहा था लेकिन सौदा पटा नहीं और दुल्हन ने जाने से न सिर्फ इंकार कर दिया बल्कि दुल्हे ने लड़की और उसके साथियों पर ठगने का आरोप लगा दिया. कहा जा रहा है कि हरियाणा का लड़का झारखंड की लड़की से पैसे देकर शादी कर रहा था, लेकिन बीच में ही मामला खराब हो गया (Haryana boy accused of marrying by giving money).

  • बर्थ डे पार्टी में रिवॉल्वर से केक काटने पर युवक गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी

जश्न और जुनून में हथियार का शामिल होना कोई नई बात नहीं है. जिसमें किसी समारोह के दौरान खुशी में हथियारों का प्रदर्शन अक्सर होता है. कोडरमा में बर्थ डे पार्टी में रिवॉल्वर से केक काटने पर युवक गिरफ्तार किए गए हैं (cutting birthday cake with revolver in Koderma). इस जश्न में शामिल बाकी लड़कों की तलाश की जा रही है. ये पूरा मामला तिलैया थाना क्षेत्र का है.

  • लोहरदगा में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी, सर्च ऑपरेशन में हथियारों का जखीरा बरामद

लोहरदगा में नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे में पुलिस ने एक माओवादी कमांडर को मार गिराया और एक माओवादी कमांडर को दबोच लिया. उसके बाद गुरुवार रात से शुक्रवार शाम तक बगड़ू थाना के कोरगो जंगल में चले सर्च ऑपरेशन में 200 आईडी बम के साथ साथ हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है (Naxalite weapons recovered in Lohardaga).

  • Daily Rashifal 31 December : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल

जानेंगे आज की लकी राशियां 31 दिसंबर 2022 राशिफल में. आज कैसा रहेगा आपका दिन, नौकरी, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा! जीवनसाथी के साथ कैसा बीतेगा आज का दिन, तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए Etv Bharat पर पढ़ें, आज का राशिफल. Daily Horoscope 31 December 2022 . Aaj ka rashifal . Daily rashifal 31 December 2022.

  • Daily Love Rashifal : आज इन राशियों को मिलेगा सोलमेट का साथ

Etv Bharat आपके लिए हर दिन आपका स्पेशल लव राशिफल (Love Horoscope) लेकर आता है, ताकि आप अपनी लव लाइफ प्लान कर सकें और बतायी गयी सावधानियों को जानकर अलर्ट हो सके. इसलिए मेष से लेकर मीन तक (Daily Love Horoscope in Hindi) हर एक राशि के लिए आज के दिन कैसा होगा आज का लव राशिफल (Aaj Ka Love Rashifal) जानें अपनी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात, ताकि अपना दिन और बेहतर कर सकें.... Daily Love Rashifal. Love Rashifal 31 December 2022 . Love Horoscope 31 December 2022 .

  • देवघर रोपवे हादसे को याद कर कांप जाती है रूह, बोतलों में पेशाब भरकर रखने को मजबूर हुए थे पर्यटक, अबतक नहीं आई जांच रिपोर्ट

देवघर का त्रिकूट रोपवे हादसा (Deoghar Trikut Ropeway accident) साल 2022 के सबसे बुरे दिनों में एक है. इस हादसे में कई लोगों की जान चली गई तो कई ऐसे हैं जो मौत से रूबरू हुए हैं. ये ऐसी घटना जिसे ना भुलाया जा सकता है और ना ही याद करने की इच्छा होती है. यह हादसा आखिर कैसे हुआ. इसका जवाब किसी के पास नहीं है, जांच अभी भी फाइलों में बंद है.

  • कमलदेव गिरी की हत्या राजनीतिक षड्यंत्र, मुख्य साजिशकर्ता को बचाने में लगी है सरकारः दीपक प्रकाश

चक्रधरपुर में कमलदेव की हत्या (Murder of Kamaldev Giri) राजनीतिक षड्यंत्र के तहत की गई. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए है. लेकिन राजनीति अब भी गरमाई हुई है. झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से होनी चाहिए.

  • Road Accident in Ranchi: रिम्स के गेट नंबर दो के पास पलटी कार, बालबाल बचे लोग

रांची में सड़क दुर्घटना हुई है (Road Accident in Ranchi). बरियातू थाना क्षेत्र में रिम्स के पास कार पलटने से हादसा हुआ. लेकिन गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ (car overturned near RIMS) है.

  • बोकारो में 32वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक बालिका कबड्डी चैंपियनशिप, खिताब पर बिहार का कब्जा

बोकारो में 32वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक बालिका कबड्डी चैंपियनशिप का समापन हो गया है (Kabaddi Championship in Bokaro). प्रतियोगिता के चौथे और आखिरी दिन बिहार की टीम ने फाइनल में हरियाणा को हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया. इस आयोजन में प्रो कबड्डी के स्टार दीपक निवास हुड्डा समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए.

  • रांची में सरस महोत्सव में महात्मा गांधी के चित्र की प्रदर्शनी, बापू की दुर्लभ तस्वीरें हैं खास

रांची में राष्ट्रीय खादी और सरस महोत्सव में महात्मा गांधी के चित्र की प्रदर्शनी हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है (Saras Mahotsav in Ranchi). इसमें सबसे खास बापू की दुर्लभ तस्वीरें हैं.

  • परदेसी दूल्हा, झारखंड की दुल्हन, शादी के बाद विदाई से पहले ही हुई जुदाई

दूसरे प्रदेश से आकर झारखंड में शादी करने का सिलसिला वर्षों से चल रहा है. कहा जाए तो झारखंड की गरीब बेटियों को पैसे से खरीदकर प्रदेश के दूल्हा ले जाते हैं. इस बार भी ऐसा हो रहा था लेकिन सौदा पटा नहीं और दुल्हन ने जाने से न सिर्फ इंकार कर दिया बल्कि दुल्हे ने लड़की और उसके साथियों पर ठगने का आरोप लगा दिया. कहा जा रहा है कि हरियाणा का लड़का झारखंड की लड़की से पैसे देकर शादी कर रहा था, लेकिन बीच में ही मामला खराब हो गया (Haryana boy accused of marrying by giving money).

  • बर्थ डे पार्टी में रिवॉल्वर से केक काटने पर युवक गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी

जश्न और जुनून में हथियार का शामिल होना कोई नई बात नहीं है. जिसमें किसी समारोह के दौरान खुशी में हथियारों का प्रदर्शन अक्सर होता है. कोडरमा में बर्थ डे पार्टी में रिवॉल्वर से केक काटने पर युवक गिरफ्तार किए गए हैं (cutting birthday cake with revolver in Koderma). इस जश्न में शामिल बाकी लड़कों की तलाश की जा रही है. ये पूरा मामला तिलैया थाना क्षेत्र का है.

  • लोहरदगा में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी, सर्च ऑपरेशन में हथियारों का जखीरा बरामद

लोहरदगा में नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. पिछले 24 घंटे में पुलिस ने एक माओवादी कमांडर को मार गिराया और एक माओवादी कमांडर को दबोच लिया. उसके बाद गुरुवार रात से शुक्रवार शाम तक बगड़ू थाना के कोरगो जंगल में चले सर्च ऑपरेशन में 200 आईडी बम के साथ साथ हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है (Naxalite weapons recovered in Lohardaga).

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.