- झारखंड में मंगलवार को कोरोना के 603 नए मरीज मिले, 13 लोगों की गई जान
झारखंड में पिछले 24 घंटे में 603 नए मरीज मिले हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,179 हो गई है. वहीं,13 लोगों ने संक्रमण के कारण अपनी जान गंवाई है. राज्य में रिकवरी रेट बढ़कर 97.02% हो गया है.
- कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 92,596 नए मामले, 2219 मौतें
भारत में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. जानकारों का कहना है कि अधिकांश राज्यों में लॉकडाउन/कर्फ्यू के कारण कोरोना के मामलों में कमी आई है. कोरोना संक्रमण से होने वाली दैनिक मौतों की संख्या भी तीन हजार से कम हो गई है.
- बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर उपराष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि, कहा- आपके अदम्य संघर्ष को शत शत नमन
देश के लिए प्राणों की आहुति देने वाले आदिवासियों के भगवान बिरसा मुंडा की आज पुण्यतिथि है. भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने भी उनहें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है.
- खूंटी में डबल मर्डर से मचा हड़कंप, सनकी बेटे ने माता-पिता की टांगी से मारकर की हत्या
जिले के खूंटी थाना के सीलादोन गांव में दंपति की टांगी से काटकर हत्या कर दी गई. कहा जा रहा है कि दोनों के बेटे ने ही हत्या की और फरार हो गया. जानकारी के अनुसार आरोपी गुजुआ महतो देर रात नशे की हालत में अपने माता पिता से झगड़ा कर रहा था. झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि सनकी बेटे ने अपने ही माता-पिता की टांगी से काटकर हत्या कर दी.
- आज भी विकास की बाट जोह रहा 'भगवान' का गांव, बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा बिरसा मुंडा का गांव
आज आदिवासियों के भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि है. बिरसा मुंडा का गांव उलिहातू आज भी विकास की बाट जोह रहा है. गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. लोगों का कहना है कि गांव में बुनियादी सुविधाएं पहुंच जाएं, यही बिरसा मुंडा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
- 11 जून से फिर दौड़ेगी हावड़ा-मुंबई दुरंतो स्पेशल एक्सप्रेस, जमशेदपुर से मुंबई जाना होगा आसान
दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने हावड़ा-मुंबई के बीच दुरंतो स्पेशल एक्सप्रेस(Howrah Mumbai Duronto Express) का परिचालन दोबारा शुरू करने का फैसला लिया है. यह ट्रेन 11 जून से 30 जून तक चलेगी. जमशेदपुर के लिए ये ट्रेन खास है क्योंकि अब यहां से मुंबई जाना आसान हो जाएगा.
- पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस देशभर में करेगी विरोध प्रदर्शन
कोरोना महामारी (corona pandemic) के बीच पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) की आसमान छूती कीमतों से लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है. कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रतिलीटर के पार पहुंच गई है. इस बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस 11 जून को देशभर के पेट्रोल पंपों के सामने देशव्यापी सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करेगी.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे शुभेंदु अधिकारी
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने चुनाव के बाद हिंसा समेत राज्य संबंधी विभिन्न मामलों पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की थी. वे आज (बुधवार) पीएम मोदी से मुलाकात करने उनके आधिकारिक आवास-7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे हैं.
- भारत की GDP इस साल 8.3 फीसद की दर से बढ़ने का अनुमान : विश्व बैंक
विश्व बैंक ने कहा कि बुनियादी ढांचे, ग्रामीण विकास और स्वास्थ्य पर अधिक खर्च और सेवाओं में उम्मीद से बेहतर सुधार के कारण चालू वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्यवस्था 8.3 फीसद की दर से बढ़ने का अनुमान है. पढ़िए वरिष्ठ संवाददाता कृष्णानंद त्रिपाठी की रिपोर्ट..
- मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट: कई इलाकों में पानी भरा, लोकल ट्रेनें ठप
मुंबई में आज (बुधवार) सुबह से ही भारी बारिश जारी है. तेज हवा के साथ हो रही झमाझम बारिश ने मायानगरी के कई स्थानों की रफ्तार को रोक दी है. बारिश के चलते कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. वहीं सायन रेलवे स्टेशन और जीटीबी स्टेशन के बीच रेल की पटरियों पर पानी भरने के चलते एहतियातन कुर्ला और सीएसटी के बीच लोकल ट्रेन सर्विस को रोक दिया गया है.
- बारबरा ने खोली मेहुल चोकसी की पोल, किया चौंकाने वाला खुलासा
भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी की कथित गर्लफ्रेंड बारबरा जबरिका ने चोकसी के झूठ से पर्दा उठाते हुए कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. बता दें कि 23 मई को मेहुल चोकसी एंटीगुआ से रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया था, जिसे लेकर मेहुल ने एंटीगुआ में पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उसके अपहरण में उसकी मित्र बारबरा जबरिका ने अहम भूमिका निभाई.