रांची: 41वीं जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में झारखंड की टीम रिकर्व इवेंट में 4 गोल्ड मेडल जीतकर ओवरऑल चैंपियन बनी है. 41 वी एनटीपीसी जूनियर आर्चरी चैंपियनशिप 2021 का आयोजन 8 मार्च से 15 मार्च तक देहरादून में हुआ. जिसमें रिकर्व इवेंट में झारखंड की टीम का बेहतर प्रदर्शन रहा है और यह टीम ओवरऑल चैंपियन टूर्नामेंट में बनी है.
ये भी पढ़ें- प्रथम दीक्षांत समारोह को लेकर डीएसपीएमयू में तैयारी, 903 विद्यार्थियों को दी जाएगी डिग्री
टूर्नामेंट के परिणाम
रैंकिंग राउंड 70+70 दूरी में
कोमोलिका बारी- गोल्ड मेडल
व्यक्तिगत ओवरऑल चैंपियन
कोमोलिका बारी- गोल्ड मेडल
रिकर्व बालिका टीम
कोमोलिका बारी, दीप्ति कुमारी लक्ष्मी हेंब्रम, रीता मिक्स गोल्ड मेडल विजेता टीम के मेंबर थे.
इस जीत के लिए झारखंड टीम के पदक विजेता खिलाड़ियों और कोच को झारखंड तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सचिव द्रोणाचार्य पूर्णिमा महतो और सभी झारखंड तीरंदाजी संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी है.
ये भी पढ़ें- गोल्ड पर निशानाः 41वीं एनटीपीसी जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में झारखंड को स्वर्ण पदक
टोक्यो ओलंपिक में फेंसिंग प्रतियोगिता में भवानी देवी करेंगी तलवारबाजी
भवानी देवी तलवारबाजी(fencing) में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वॉलीफाई कर गई हैं. वो फेंसिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. झारखंड तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष अर्चित आनंद, महासचिव जयकुमार सिन्हा, संजेश मोहन ठाकुर, सहित संघ के अन्य पदाधिकारियों ने भवानी देवी को बधाई दी है. संघ के अध्यक्ष अर्चित आनंद ने बताया कि भारत की तरफ से पहली बार कोई तलवारबाज ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेगा.
यह गर्व का विषय है
भवानी देवी को ओलंपिक में खेलता देख और खिलाड़ी भी इस खेल की ओर आकर्षित होंगे, हमें उम्मीद है कि भारत की तरफ से भवानी देवी मेडल लेकर आएंगी. आपको ज्ञात हो कि तलवारबाजी विश्व के प्राचीनतम खेलों में से एक है.
सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलेगी झारखंड की टीम
रुद्रपुर उत्तराखंड में 19 से 21 मार्च तक आयोजित 30वीं सीनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता के लिए झारखंड की टीम घोषित कर दी गई है. झारखंड तलवारबाजी संघ सचिव जय कुमार सिन्हा ने बताया कि खिलाड़ियों का चयन राज्य तलवारबाजी प्रतियोगिता पर किया गया है. इस टीम को शुभकामनाएं देने के लिए झारखंड तलवारबाजी के संरक्षक जितेंद्र सिंह, अध्यक्ष अर्चित आनंद, सचिव जय कुमार सिन्हा, संजेश मोहन ठाकुर, दिनेश सिंह कर्मवीर, प्रेम रामाशीष वैजयंती उपस्थित रहे.