ETV Bharat / state

सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के लिए झारखंड टीम का ऐलान, ईशान किशन को सौंपा गया टीम की कमान - ईशान किशन बने झारखंड टीम का कप्तान

सूरत में खेले जाने वाला सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के लिए झारखंड टीम का चयन कर दिया गया है. टीम की कमान ईशान किशन के हाथों में सौंपा गया है.

ईशान किशन को बनाया गया झारखंड टीम का कप्तान
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 8:31 PM IST

रांची: सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के लिए ईशान किशन के नेतृत्व में 15 सदस्यीय झारखंड टीम की घोषणा कर दी गई है. टीम 31 अक्टूबर को रांची से सूरत के लिए रवाना होगी, जहां अपना पहला मैच 8 नवंबर को उड़ीसा के खिलाफ खेलेगी.

देखें पूरी खबर

सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में देश के अधिकतर राज्यों की टीम हिस्सा लेती है. झारखंड टीम की कमान ईशान किशन को सौंपा गया है. टूर्नामेंट के लिए सभी बेहतर खिलाड़ियों का चयन किया गया है. टीम प्रबंधन को खिलाड़ियों से ट्रॉफी लाने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें:- पटना की बाढ़ त्रासदी पर पलामू की बेटी की दर्द भरी पेशकश, पूछ रहीं कैसे मनाएं छठ

टीम इस प्रकार है:-

आनंद सिंह
इशान किशन (कप्तान )
नाजिम सिद्दीकी
विराट सिंह
सौरभ तिवारी
मोहम्मद शाहरुख
उत्कर्ष सिंह
कुमार देवव्रत
सुप्रियो चक्रवर्ती
अनुकूल राय
शाहबाज नदीम
विवेकानंद तिवारी
राहुल शुक्ला
वरुण एरन
मोनू सिंह
राजीव राजा (कोच )
एसएस राव (बॉलिंग कोच )
राजेश कुमार (ट्रेनर )
श्रीरंगा ( फिजियो)

रांची: सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के लिए ईशान किशन के नेतृत्व में 15 सदस्यीय झारखंड टीम की घोषणा कर दी गई है. टीम 31 अक्टूबर को रांची से सूरत के लिए रवाना होगी, जहां अपना पहला मैच 8 नवंबर को उड़ीसा के खिलाफ खेलेगी.

देखें पूरी खबर

सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में देश के अधिकतर राज्यों की टीम हिस्सा लेती है. झारखंड टीम की कमान ईशान किशन को सौंपा गया है. टूर्नामेंट के लिए सभी बेहतर खिलाड़ियों का चयन किया गया है. टीम प्रबंधन को खिलाड़ियों से ट्रॉफी लाने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें:- पटना की बाढ़ त्रासदी पर पलामू की बेटी की दर्द भरी पेशकश, पूछ रहीं कैसे मनाएं छठ

टीम इस प्रकार है:-

आनंद सिंह
इशान किशन (कप्तान )
नाजिम सिद्दीकी
विराट सिंह
सौरभ तिवारी
मोहम्मद शाहरुख
उत्कर्ष सिंह
कुमार देवव्रत
सुप्रियो चक्रवर्ती
अनुकूल राय
शाहबाज नदीम
विवेकानंद तिवारी
राहुल शुक्ला
वरुण एरन
मोनू सिंह
राजीव राजा (कोच )
एसएस राव (बॉलिंग कोच )
राजेश कुमार (ट्रेनर )
श्रीरंगा ( फिजियो)

Intro:रांची।

सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के लिए ईशान किशन के नेतृत्व में 15 सदस्य झारखंड टीम की घोषणा की गई है टीम 31 अक्टूबर को रांची से सूरत के लिए रवाना होगी जहां अपना पहला मैच 8 नवंबर को उड़ीसा के खिलाफ खेलेगी


Body:गौरतलब है कि सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में देश के अधिकतर राज्यों की टीमें हिस्सा लेती है .इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय झारखंड टीम की घोषणा की गई है. टीम की कप्तानी ईशान किशन द्वारा किया जाएगा. 31 अक्टूबर को सूरत के लिए टीम रवाना हो जाएगी .उड़ीसा के खिलाफ झारखंड 8 नवंबर को पहला मैच खेलेगा. टीम की सूची इस प्रकार है..

आनंद सिंह
इशान किशन (कप्तान )
नाजिम सिद्दीकी
विराट सिंह
सौरभ तिवारी
मोहम्मद शाहरुख
उत्कर्ष सिंह
कुमार देवव्रत
सुप्रियो चक्रवर्ती
अनुकूल राय
शाहबाज नदीम
विवेकानंद तिवारी
राहुल शुक्ला
वरुण एरन
मोनू सिंह
राजीव राजा (कोच )
एसएस राव( बॉलिंग कोच )
राजेश कुमार (ट्रेनर )
श्रीरंगा( फिजियो)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.