रांची: झारखंड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष जयशंकर पाठक और सदस्यों में हृदयानंद मिश्रा, संजीव तिवारी, अजय मिश्रा और राकेश सिन्हा ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया. हिनू स्थित कार्यालय में मंत्रोच्चार के बीच पदभार ग्रहण समारोह आयोजित किया गया.
राज्य बनने के बाद झारखंड में तीसरी बार धार्मिक न्यास बोर्ड का गठनः झारखंड राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड का राज्य बनने के बाद तीसरी बार गठन हुआ है. पदभार ग्रहण के बाद झारखंड राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष जयशंकर पाठक ने कहा कि राज्य में धार्मिक स्थलों की कमियां दूर की जाएंगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही धार्मिक न्यास बोर्ड की बैठक बुलाई जाएगी. जिसमें धार्मिक स्थलों के विकास की रूपरेखा तय की जाएगी.
प्रमुख धार्मिक स्थल के पुजारियों के साथ बैठक की जाएगीः उन्होंने कहा कि आज बैद्यनाथ धाम, ईटखोरी, छिन्नमस्तिष्का मंदिर, जगन्नाथ मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों से आये प्रतिनिधियों और पुजारियों के साथ बैठक की जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य में धार्मिक स्थलों के विकास में कोई कमी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि राज्य में धार्मिक न्यास बोर्ड के पास पैसे की कोई कमी नहीं है. पर्यटन विभाग की ओर से भी कई धार्मिक स्थलों के विकास में मदद करने का भी प्रस्ताव है.
सभी मंदिरों का भ्रमण करेंगे धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्यः पदभार ग्रहण करने के बाद झारखंड धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य राकेश सिन्हा ने कहा कि बोर्ड के सदस्य आनेवाले दिनों में सभी धार्मिक स्थलों का भ्रमण करेंगे और वहां की समस्याओं का आकलन कर समस्याओं का समाधान करेंगे. राकेश सिन्हा ने कहा कि राज्य में धार्मिक स्थलों के विकास को लेकर बोर्ड सकारात्मक कार्य करेगा.
पदभार ग्रहण समारोह में शामिल हुए कृषि मंत्रीः झारखंड राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कृषि मार्केटिंग पर्षद के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, झारखंड राज्य आवास बोर्ड के अध्यक्ष संजय लाल पासवान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी शामिल थे.