रांची: झारखंड राज्य स्तरीय खेल प्रतिभा चयन प्रतियोगिता (Jharkhand state level sports talent selection competition) में 20 से अधिक जिलों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. रांची में मंगलवार से खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे. खेलकूद युवा निदेशालय के तत्वधान में रांची के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में यह प्रतियोगिता आयोजित हो रही है.
इसे भी पढ़ें: कोल्हान की दीप्ति बोदरा ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी आर्चरी चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, बढ़ाया झारखंड का मान
दरअसल, खेल विभाग की एक योजना के तहत खेल निदेशालय के तत्वधान में 1 से 4 मार्च तक झारखंड राज्य स्तरीय खेल प्रतिभा चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर खेल प्रतिभाओं का चयन हो रहा है. 20 से अधिक जिलों के जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ी राज्य में संचालित आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र एथलेटिक, फुटबॉल बालक-बालिका, बैडमिंटन बालक और वॉलीबॉल बालिका, प्रशिक्षण केंद्र में प्रवेश के लिए प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.
जनरल टेस्ट होगा: बच्चों का जनरल टेस्ट भी होगा. मंगलवार यानी आज सुबह इसकी प्रक्रिया शुरू की जा रही है. जिसमें ऊंचाई वजन 30 मीटर दौड़ बॉल थ्रो 10 × 6 सटल रन, वर्टिकल जंप, 800 मीटर दौड़ जैसी प्रतियोगिताएं होगी. चार खेलों के लिए 3-3 स्पेसिफिक टेस्ट का भी आयोजन होगा. जनरल टेस्ट के लिए झारखंड एथलेटिक्स संघ के 20 योग्य तकनीकी पदाधिकारियों और स्पेसिफिक टेस्ट के लिए खेल निदेशालय के साथ-साथ जेएसएसपीएस के आठ खेल प्रशिक्षक भी होंगे.
इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के पहले विभिन्न जिलों में ट्रायल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था. आयोजन में चयनित किए गए खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिल रहा है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को ढूंढने की यह एक बेहतर पहल है.