रांची: झारखंड में शनिवार को प्रथम चरण के हुए विधानसभा चुनाव के दौरान डाल्टनगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार केएन त्रिपाठी ने मतदान केंद्र पर सरेआम पिस्टल लहराया, जिसके बाद इस मामले पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है. मामले को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तीन सदस्यीय डेलिगेशन ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे से मुलाकात की. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 3 सदस्यीय डेलिगेशन में आलोक कुमार दुबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव और अशोक चौधरी शामिल रहे.
आत्मरक्षा में निकाली पिस्टल
मतदान केंद्र पर पिस्टल लहराने के मामले को लेकर आलोक कुमार दुबे ने बीजेपी प्रत्याशी और समर्थकों पर उनपर हमला करने का आरोप लगाया है. इस बाबत डेलिगेशन में शामिल झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने कहा कि त्रिपाठी ने पहले से ही जिला के पुलिस पदाधिकारियों को सूचित कर दिया था कि वह डाल्टेनगंज के कोशियारी इलाके में जा रहे हैं, जैसे ही वह वहां पहुंचे बीजेपी समर्थक लोग उन्हें बूथों पर जाने से रोकने लगे और घर वापस लौटने को कहने लगे. इतना ही नहीं वहां उपस्थित लोगों ने त्रिपाठी पर हमला किया जिससे उनके गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और ऐसे में उन्होंने प्रशासन से निर्गत पिस्टल आत्मरक्षा में निकाली.
ये भी पढ़ें: विभागीय प्रधान सचिव एपी सिंह ने जारी किया निर्देश, नए पैटर्न के तहत जैक को लेना होगा एग्जाम
कांग्रेस ने की पुनर्मतदान की मांग
इस दौरान दुबे ने कहा कि आश्चर्य की बात यह है कि केएन त्रिपाठी को बिना कारण के थाने में बैठा कर रखा गया और मतदान को भी प्रभावित किया गया. उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच और बीजेपी प्रत्याशी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. वहीं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कांग्रेस ने उन मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान की भी मांग की है, जहां उपद्रव किए गए थे.