ETV Bharat / state

ओलंपिक को लेकर जागरूक करेगा झारखंड खेल निदेशालय, 25 जून से सोशल मीडिया पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

author img

By

Published : Jun 24, 2021, 10:59 PM IST

झारखंड खेल निदेशालय(Jharkhand Sports Directorate) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ओलंपिक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करेगा. निदेशालय की तरफ से फेसबुक और ट्विटर पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. हर दिन सुबह दस बजे एक प्रश्न प्रतिभागियों को दिया जाएगा, जिसे शाम चार बजे तक सॉल्व कर सबमिट करना है.

Jharkhand Sports Directorate
झारखंड खेल निदेशालय

रांची: झारखंड खेल निदेशालय(Jharkhand Sports Directorate) की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ओलंपिक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. 25 जून को इसकी शुरुआत होने जा रही है.

झारखंड खेल निदेशालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक निदेशालय की तरफ से फेसबुक और ट्विटर पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में ओलंपिक से जुड़े तमाम प्रश्न होंगे. हर दिन सुबह दस बजे एक प्रश्न प्रतिभागियों को दिया जाएगा जिसे शाम चार बजे तक सॉल्व कर सबमिट करना है. अभ्यर्थियों के लिए व्हाट्सएप पर जवाब भेजने की सुविधा दी गई है. लॉटरी के जरिए विजेता की घोषणा की जाएगी. इस प्रतियोगिता की खास बात यह है कि इसमें किसी भी उम्र के लोग हिस्सा ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: धनबाद से साहिबगंज के बीच इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने की तैयारी, माइंस एरिया में बनेगा डेडिकेटेड रोड

झारखंड के तीन खिलाड़ी ओलंपिक के लिए हुए हैं चयनित

बता दें कि वर्ष 2021 के ओलंपिक में भारतीय टीम भी हिस्सा ले रही है और इस टीम में झारखंड के तीन खिलाड़ी भी शामिल हैं. इसमें हॉकी की निक्की प्रधान, सलीमा टेटे और आर्चर दीपिका कुमारी शामिल हैं. भारतीय दल के साथ-साथ झारखंड के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने के उद्देश्य से और ओलंपिक को लेकर जागरुकता बढ़ाने के लिए इस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

हर दिन सुबह दस बजे निदेशालय के फेसबुक पेज और टि्वटर हैंडल पर एक प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें चार ऑप्शन भी दिए जाएंगे. हर दिन 10 विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे.

झारखंड निदेशालय के इन प्लेटफॉर्म पर होगी प्रतियोगिताएं-

  • फेसबुक पेज झारखंड स्पोर्ट्स (jharakhand sport's)
  • ट्विटर हैंडल एट द रेट ऑफ स्पोर्ट्स झारखंड (@sportsjha)

रांची: झारखंड खेल निदेशालय(Jharkhand Sports Directorate) की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ओलंपिक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. 25 जून को इसकी शुरुआत होने जा रही है.

झारखंड खेल निदेशालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक निदेशालय की तरफ से फेसबुक और ट्विटर पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में ओलंपिक से जुड़े तमाम प्रश्न होंगे. हर दिन सुबह दस बजे एक प्रश्न प्रतिभागियों को दिया जाएगा जिसे शाम चार बजे तक सॉल्व कर सबमिट करना है. अभ्यर्थियों के लिए व्हाट्सएप पर जवाब भेजने की सुविधा दी गई है. लॉटरी के जरिए विजेता की घोषणा की जाएगी. इस प्रतियोगिता की खास बात यह है कि इसमें किसी भी उम्र के लोग हिस्सा ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: धनबाद से साहिबगंज के बीच इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने की तैयारी, माइंस एरिया में बनेगा डेडिकेटेड रोड

झारखंड के तीन खिलाड़ी ओलंपिक के लिए हुए हैं चयनित

बता दें कि वर्ष 2021 के ओलंपिक में भारतीय टीम भी हिस्सा ले रही है और इस टीम में झारखंड के तीन खिलाड़ी भी शामिल हैं. इसमें हॉकी की निक्की प्रधान, सलीमा टेटे और आर्चर दीपिका कुमारी शामिल हैं. भारतीय दल के साथ-साथ झारखंड के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने के उद्देश्य से और ओलंपिक को लेकर जागरुकता बढ़ाने के लिए इस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

हर दिन सुबह दस बजे निदेशालय के फेसबुक पेज और टि्वटर हैंडल पर एक प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें चार ऑप्शन भी दिए जाएंगे. हर दिन 10 विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे.

झारखंड निदेशालय के इन प्लेटफॉर्म पर होगी प्रतियोगिताएं-

  • फेसबुक पेज झारखंड स्पोर्ट्स (jharakhand sport's)
  • ट्विटर हैंडल एट द रेट ऑफ स्पोर्ट्स झारखंड (@sportsjha)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.