रांचीः राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर झारखंड पुलिस को महत्वपूर्ण उपलब्धि हाथ लगी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर साल 2023 के लिए केंद्रीय गृह मंत्री विशिष्ट अभियान पदक के लिए झारखंड के सात आईपीएस अधिकारियों सहित कुल 16 पुलिस कर्मियों के नामों का एलान किया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड एटीएस ने आतंकियों के कब्जे से बंधकों को छुड़ाया! देखिए जांबाजी के ड्रिल का वीडियो
16 नामों की घोषणाः एकता दिवस के अवसर पर यूनियन होम मिनिस्टर का स्पेशल ऑपरेशन मेडल का एलान कर दिया गया है. झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ बेहतरीन कार्रवाई करने में पदक पाने वाले अफसरों का सबसे ज्यादा योगदान रहा है.
सात आईपीएस भी शामिलःयूनियन होम मिनिस्टर का स्पेशल ऑपरेशन मेडल झारखंड के सात आईपीएस अफसरों को भी मिलेगा. सात आईपीएस अफसरों में एडीजी अभियान संजय आनंद लाटकर, आईजी अभियान अमोल वी होमकर, पलामू आईजी राज कुमार लकड़ा, रांची डीआईजी अनूप बिरथरे, लातेहर एसपी अंजनी अंजन, स्पेशल ब्रांच की एसपी शिवानी तिवारी और आईपीएस अंजनी झा शामिल हैं.
नौ पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों को भी मिलेगा पदकः यूनियन होम मिनिस्टर का स्पेशल ऑपरेशन मेडल झारखंड के सात आईपीएस अफसरों के अलावा 9 पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को भी प्रदान किया जाएगा. जिसमें सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार, जमील अंसारी, मनोहर राम, विवेकानंद सिंह, हेड कांस्टेबल राज कुमार उरांव, कांस्टेबल रतन कुमार यादव, इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह और असिस्टेंट कमांडेंट कमलेश कुमार को यूनियन होम मिनिस्टर के स्पेशल ऑपरेशन मेडल से नवाजा जाएगा.
वर्ष 2018 में हुई थी शुरुआतः गौरतलब है कि 23 जुलाई 2018 को केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने केंद्रीय गृह मंत्री के विशेष अभियान पदक की शुरुआत की थी. यह पदक पूरे भारत में पुलिस बल, केंद्रीय पुलिस बल, केंद्रीय सशस्त्र बल और सुरक्षा संगठन को प्रदान किया जाता है. बेहतर अभियान का संचालन, आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, नशीले पदार्थ की रोकथाम और बचाव कार्यों के लिए विशेष अभियानों के लिए पदक प्रदान किया जाता है.