ETV Bharat / state

झारखंड घोटाला कथा: राज्य में निवेश बढ़ाने के नाम पर मोमेंटम झारखंड में हो गया करोड़ों का खेला!

साल 2017 में झारखंड में निवेश बढ़ाने के लिए झारखंड में मोमेंटम झारखंड कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एक साल के अंदर रांची, जमशेदपुर और बोकारो तीनों शहरों में बारी-बारी से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एक ओर इसके जरिए अरबों रुपए के निवेश का दावा किया गया तो दूसरी ओर आयोजन के नाम पर बड़े पैमाने पर सरकारी खजाने की लूट के आरोप लगाए गए. कैसे और कहां-कहां लगे लूट के आरोप, आइए जानते हैं.

Jharkhand scam
डिजाइन स्टोरी
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 6:03 AM IST

रांची: राज्य में रोजगार सृजन, उद्योगों की स्थापना और विकास करने के मकसद से साल 2017 में मोमेंटम झारखंड कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से देश और विदेश के उद्योगपतियों को झारखंड में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. उन्हें बताने की कोशिश की गई कि यहां निवेश करने पर सरकार सभी तरह की सहूलियत देगी. सरकार की तरफ से अरबों रुपए के निवेश का दावा भी किया गया.

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन

16-17 फरवरी 2017 को रांची के खेल गांव में दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया. इसमें कई केंद्रीय मंत्री, रतन टाटा, कुमारमंगलम बिड़ला, नवीन जिंदल समेत देश-विदेश से कई बड़े उद्योगपति आए. इस कार्यक्रम में 3 लाख 11 हजार करोड़ से अधिक के एमओयू हुए. इस कार्यक्रम का दूसरा फेज जमशेदपुर में 19 अगस्त 2017 को आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से राज्य सरकार ने 2100 करोड़ का निवेश करने वाली कंपनी को जमीन दी. तीसरे फेज का कार्यक्रम बोकारो में हुआ. 20 दिसंबर 2017 को बोकारो में सौ से अधिक कंपनियों के साथ 3400 करोड़ से अधिक के निवेश का एमओयू हुआ.

Jharkhand scam
तीन फेज में मोमेंटम झारखंड कार्यक्रम

ये भी पढ़ें- झारखंड घोटाला कथा: ...तो क्या एक और पूर्व मुख्यमंत्री की जेल यात्रा की लिखी जा रही है स्क्रिप्ट

घोटाला का आरोप

मोमेंटम झारखंड के नाम पर आम लोगों के पैसे के दुरुपयोग का आरोप लगाकर मामले की जांच के लिए हाई कोर्ट में पीआईएल दायर की गई. शिकायतकर्ता का आरोप है कि कार्यक्रमों के नाम पर सौ करोड़ से अधिक रुपए की बर्बादी की गई है. आरोप के मुताबिक फरवरी 2017 में रांची में हुए आयोजन में साढे़ आठ करोड़ रुपए का बजट था जिसे बढ़ा कर 16 करोड़ 94 लाख कर दिया गया. बाद में फिर उस बजट को बढ़ाकर सौ करोड़ कर दिया गया. इसके अलावा अरबों रुपए निवेश के दावा भी सही नहीं है.

Jharkhand scam
कहां-कहां गडबड़ी

ये भी पढ़ें- झारखंड घोटाला कथा: बिना कोई काम हुए खर्च हो गए 21 करोड़, सच क्या है खंगाल रही ACB

कैसे हुआ राशि का दुरुपयोग

रांची में गलत तरीके से आयोजन के बजट को 100 करोड़ कर दिया गया. कैबिनेट से इसकी सहमति नहीं ली गई थी. इसमें आयोजन के नाम पर बड़े पैमाने पर पैसों की बंदरबांट के आरोप हैं. इसके साथ ही देश-विदेश में कई जगहों पर रोड शो का आयोजन किया गया. इसके अलावा ब्रांडिंग, सिक्योरिटी, बीमा, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के नामपर 10 करोड़ रुपए से अधिक खर्च हुए. मोमेंटम झारखंड में निवेशकों को लाने और ले जाने के लिए स्पेशल चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था की गई थी. लेकिन इसमें 90 प्रतिशत सीट खाली रही क्योंकि अधिकतर निवेशक अपने चार्टर्ड प्लेन से आए.

Jharkhand scam
इन पर है आरोप

ये भी पढ़ें- झारखंड घोटाला कथा: 34वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन में अधिकारी और नेता डकार गए 30 करोड़ से अधिक रुपए, जानिए कैसे

इन पर है आरोप

तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास, तत्कालीन मुख्य सचिव राजवाला वर्मा, तत्कालीन उद्योग सचिव के रवि कुमार, आयोजन समिति के राहुल सिंह, सीएम के तत्कालीन प्रधान सचिव संजय कुमार, सुनील कुमार वर्णवाल और सुमित कुमार पर सरकारी पैसों के दुरुपयोग के आरोप हैं. राज्य के बड़े अधिकारियों पर यह आरोप है कि उन्होंने राजनेताओं और मुख्यमंत्री को कई मामलों में अंधेरे में रखा. लैंड बैंक बनाकर सरकार की तरफ से उद्योगपतियों को जमीन देने की बात भी सही नहीं पाई गई है.

ये भी पढ़ें- झारखंड घोटाला कथा: राज्यसभा चुनाव 2016 में बीजेपी को दिलाई थी जीत, अब मुश्किल में हैं पूर्व सीएम!

एसीबी के पास जांच

अधिवक्ता राजीव कुमार के माध्यम से हाई कोर्ट में पीआईएल की गई थी. हाई कोर्ट ने शिकायतकर्ता को एसीबी के पास जाने को कहा था. एसीबी ने शिकायत दर्ज कर सरकार से अनुमति मांगी. लेकिन महीनों बीत जाने के बाद जब सरकार की तरफ से इसे लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ तब शिकायतकर्ता एक बार फिर हाई कोर्ट पहुंचे और कहा कि एक साल बाद भी एसीबी की ओर से आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

रांची: राज्य में रोजगार सृजन, उद्योगों की स्थापना और विकास करने के मकसद से साल 2017 में मोमेंटम झारखंड कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके माध्यम से देश और विदेश के उद्योगपतियों को झारखंड में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. उन्हें बताने की कोशिश की गई कि यहां निवेश करने पर सरकार सभी तरह की सहूलियत देगी. सरकार की तरफ से अरबों रुपए के निवेश का दावा भी किया गया.

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन

16-17 फरवरी 2017 को रांची के खेल गांव में दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया. इसमें कई केंद्रीय मंत्री, रतन टाटा, कुमारमंगलम बिड़ला, नवीन जिंदल समेत देश-विदेश से कई बड़े उद्योगपति आए. इस कार्यक्रम में 3 लाख 11 हजार करोड़ से अधिक के एमओयू हुए. इस कार्यक्रम का दूसरा फेज जमशेदपुर में 19 अगस्त 2017 को आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से राज्य सरकार ने 2100 करोड़ का निवेश करने वाली कंपनी को जमीन दी. तीसरे फेज का कार्यक्रम बोकारो में हुआ. 20 दिसंबर 2017 को बोकारो में सौ से अधिक कंपनियों के साथ 3400 करोड़ से अधिक के निवेश का एमओयू हुआ.

Jharkhand scam
तीन फेज में मोमेंटम झारखंड कार्यक्रम

ये भी पढ़ें- झारखंड घोटाला कथा: ...तो क्या एक और पूर्व मुख्यमंत्री की जेल यात्रा की लिखी जा रही है स्क्रिप्ट

घोटाला का आरोप

मोमेंटम झारखंड के नाम पर आम लोगों के पैसे के दुरुपयोग का आरोप लगाकर मामले की जांच के लिए हाई कोर्ट में पीआईएल दायर की गई. शिकायतकर्ता का आरोप है कि कार्यक्रमों के नाम पर सौ करोड़ से अधिक रुपए की बर्बादी की गई है. आरोप के मुताबिक फरवरी 2017 में रांची में हुए आयोजन में साढे़ आठ करोड़ रुपए का बजट था जिसे बढ़ा कर 16 करोड़ 94 लाख कर दिया गया. बाद में फिर उस बजट को बढ़ाकर सौ करोड़ कर दिया गया. इसके अलावा अरबों रुपए निवेश के दावा भी सही नहीं है.

Jharkhand scam
कहां-कहां गडबड़ी

ये भी पढ़ें- झारखंड घोटाला कथा: बिना कोई काम हुए खर्च हो गए 21 करोड़, सच क्या है खंगाल रही ACB

कैसे हुआ राशि का दुरुपयोग

रांची में गलत तरीके से आयोजन के बजट को 100 करोड़ कर दिया गया. कैबिनेट से इसकी सहमति नहीं ली गई थी. इसमें आयोजन के नाम पर बड़े पैमाने पर पैसों की बंदरबांट के आरोप हैं. इसके साथ ही देश-विदेश में कई जगहों पर रोड शो का आयोजन किया गया. इसके अलावा ब्रांडिंग, सिक्योरिटी, बीमा, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के नामपर 10 करोड़ रुपए से अधिक खर्च हुए. मोमेंटम झारखंड में निवेशकों को लाने और ले जाने के लिए स्पेशल चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था की गई थी. लेकिन इसमें 90 प्रतिशत सीट खाली रही क्योंकि अधिकतर निवेशक अपने चार्टर्ड प्लेन से आए.

Jharkhand scam
इन पर है आरोप

ये भी पढ़ें- झारखंड घोटाला कथा: 34वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन में अधिकारी और नेता डकार गए 30 करोड़ से अधिक रुपए, जानिए कैसे

इन पर है आरोप

तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास, तत्कालीन मुख्य सचिव राजवाला वर्मा, तत्कालीन उद्योग सचिव के रवि कुमार, आयोजन समिति के राहुल सिंह, सीएम के तत्कालीन प्रधान सचिव संजय कुमार, सुनील कुमार वर्णवाल और सुमित कुमार पर सरकारी पैसों के दुरुपयोग के आरोप हैं. राज्य के बड़े अधिकारियों पर यह आरोप है कि उन्होंने राजनेताओं और मुख्यमंत्री को कई मामलों में अंधेरे में रखा. लैंड बैंक बनाकर सरकार की तरफ से उद्योगपतियों को जमीन देने की बात भी सही नहीं पाई गई है.

ये भी पढ़ें- झारखंड घोटाला कथा: राज्यसभा चुनाव 2016 में बीजेपी को दिलाई थी जीत, अब मुश्किल में हैं पूर्व सीएम!

एसीबी के पास जांच

अधिवक्ता राजीव कुमार के माध्यम से हाई कोर्ट में पीआईएल की गई थी. हाई कोर्ट ने शिकायतकर्ता को एसीबी के पास जाने को कहा था. एसीबी ने शिकायत दर्ज कर सरकार से अनुमति मांगी. लेकिन महीनों बीत जाने के बाद जब सरकार की तरफ से इसे लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ तब शिकायतकर्ता एक बार फिर हाई कोर्ट पहुंचे और कहा कि एक साल बाद भी एसीबी की ओर से आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.