ETV Bharat / state

केंद्रीय बजट पर झारखंड आरजेडी ने दी प्रतिक्रिया, प्रदेश अध्यक्ष ने बजट को बताया चुनावी बजट

झारखंड आरजेडी ने संवाददाता सम्मेलन कर केंद्रीय आम बजट की आलोचना की है. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि यह बजट इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस है, आर्थिक, सामाजिक और मानव साधन पर कोई फोकस नहीं किया गया है.

jharkhand-rjd-reaction-on-general-budget-in-ranchi
बजट पर झारखंड आरजेडी ने दी प्रतिक्रिया
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 6:11 PM IST

रांची: झारखंड प्रदेश आरजेडी ने संवाददाता सम्मेलन कर केंद्रीय बजट को आम आदमी से दूर बताया. आरजेडी के वरिष्ठ नेता राधा किशन किशोर और प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने केंद्रीय बजट पर केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि इस बार बजट में निम्न मध्यम वर्ग के लिए कुछ भी नहीं है, सरकार ने केवल लोक लुभावनी बजट पेश किया है.

आरजेडी की प्रेस कॉन्फ्रेंस



आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि ये बजट इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस है, आर्थिक, सामाजिक और मानव साधन पर कोई फोकस नहीं किया गया है, राजनैतिक स्वार्थ के बजट को आइडियल बजट नहीं कह सकते. उन्होंने केंद्रीय बजट को झारखंड के लिए शून्य बताया. उन्होंने कहा कि झारखंड में 3 बड़े मेडिकल कॉलेजों को चलने को लेकर बजट में कोई चर्चा नहीं की गई है.

इसे भी पढे़ं: आम बजट में 750 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का बजट बढ़ाने का प्रावधानः अर्जुन मुंडा


पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बजट की आलोचना की
वहीं वरिष्ठ नेता सह पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने केंद्र सरकार के ओर से पेश किए गए बजट का आलोचना करते हुए कहा कि झारखंड में बंद पड़े योजनाओं पर कोई फोकस नहीं किया गया है, मध्यम वर्ग को भारी क्षति और पूंजीपतियों पर दया वाली बजट है. उन्होंने कहा कि विधवा पेंशन और मनरेगा में कोई राशि नहीं बढ़ी, अत्यंत कमजोर पर कोई फोकस नहीं किया गया, कुपोषण पर कोई चर्चा नहीं हुई, जबकि झारखंड कुपोषण में सामने खड़ा है. उन्होंने कहा कि बजट में नेशनल हाइवे पर कोई चर्चा नहीं, प्रस्तावित रेल योजना तक में झारखंड को कोई जगह नहीं दी गई है, पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बजट को बनाया गया है.

रांची: झारखंड प्रदेश आरजेडी ने संवाददाता सम्मेलन कर केंद्रीय बजट को आम आदमी से दूर बताया. आरजेडी के वरिष्ठ नेता राधा किशन किशोर और प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने केंद्रीय बजट पर केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि इस बार बजट में निम्न मध्यम वर्ग के लिए कुछ भी नहीं है, सरकार ने केवल लोक लुभावनी बजट पेश किया है.

आरजेडी की प्रेस कॉन्फ्रेंस



आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि ये बजट इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस है, आर्थिक, सामाजिक और मानव साधन पर कोई फोकस नहीं किया गया है, राजनैतिक स्वार्थ के बजट को आइडियल बजट नहीं कह सकते. उन्होंने केंद्रीय बजट को झारखंड के लिए शून्य बताया. उन्होंने कहा कि झारखंड में 3 बड़े मेडिकल कॉलेजों को चलने को लेकर बजट में कोई चर्चा नहीं की गई है.

इसे भी पढे़ं: आम बजट में 750 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का बजट बढ़ाने का प्रावधानः अर्जुन मुंडा


पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बजट की आलोचना की
वहीं वरिष्ठ नेता सह पूर्व मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने केंद्र सरकार के ओर से पेश किए गए बजट का आलोचना करते हुए कहा कि झारखंड में बंद पड़े योजनाओं पर कोई फोकस नहीं किया गया है, मध्यम वर्ग को भारी क्षति और पूंजीपतियों पर दया वाली बजट है. उन्होंने कहा कि विधवा पेंशन और मनरेगा में कोई राशि नहीं बढ़ी, अत्यंत कमजोर पर कोई फोकस नहीं किया गया, कुपोषण पर कोई चर्चा नहीं हुई, जबकि झारखंड कुपोषण में सामने खड़ा है. उन्होंने कहा कि बजट में नेशनल हाइवे पर कोई चर्चा नहीं, प्रस्तावित रेल योजना तक में झारखंड को कोई जगह नहीं दी गई है, पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बजट को बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.