रांची: विधानसभा चुनाव में भले ही झारखंड राष्ट्रीय जनता दल को 7 में से 6 सीट पर प्रत्याशियों को हार मिली थी, लेकिन प्रदेश राजद की समीक्षा बैठक के बाद भी उस हार की वजह ढूंढ पाने में राष्ट्रीय जनता दल असफल रहा.
इस हार का जिम्मेदार भी किसी को नहीं बताया गया, बल्कि समीक्षा बैठक के बाद यह जरूर कहा गया कि पार्टी के प्रत्याशी भले ही जीत न हासिल किए हो, लेकिन वह हारे नहीं हैं क्योंकि जहां भी प्रत्याशियों की हार हुई है, उस हार का अंतर काफी कम था.
झारखंड प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय जनता दल की समीक्षा बैठक हुई. जिसमें प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि पार्टी का सूबे में मजबूत जनाधार है. विधानसभा में यह साफ नजर आया है. साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल को और भी मजबूत करने की जरूरत है. जिसे देखते हुए अब हर जगह कार्यालय खोले जाएंगे. झंडे, बैनर और पोस्टर भी लगाए जाएंगे. साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ बेहतर सामंजस्य बनाकर काम किया जाएगा.
ये भी देखें- रांची पहुंचे कन्हैया कुमार, CAA-NRC के खिलाफ आयोजित रैली को करेंगे संबोधित
वहीं, समीक्षा बैठक में यह सभी निर्णय लिए गए कि पार्टी सोशल साइट को बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर लोगों को जोड़ने का काम करेगी. वहीं, उन्होंने कहा कि जिस तरह से झारखंड में बीजेपी का सफाया हुआ है. कुछ उसी तर्ज पर बिहार में भी बीजेपी का सफाया हो जाएगा.