ETV Bharat / state

कोरोना के अंधकार पर संकल्प की रोशनी, दीया जलाकर दिखाई एकता - राज्यपाल

प्रधानमंत्री की अपील पर देशवासियों ने कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाई. इस दौरान लोगों ने आज रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घर की लाइटें बंद कर दीपक और मोमबत्तियां जलाकर इस महामारी के अंधकार को चुनौती दी.

jharkhand responses on pm modi appeal of light diyas
मोमबत्ती-दीया
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 5:49 PM IST

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की थी कि 5 अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया या टॉर्च जलाएं ताकि कोरोनावायरस के खिलाफ देश की एकजुटता का प्रदर्शन किया जा सके. पीएम मोदी से लेकर तमाम मंत्री और पूरा देश अपने-अपने घरों में दीये और मोमबत्तियां जलाकर देश ने एक बार फिर एकजुटता का परिचय दिया.

jharkhand responses on pm modi appeal of light diyas
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

झारखंड के भी कई दिग्गज नेताओं ने दिया जलाया और झारखंड के लोगों ने भी मानो कोरोना के अंधेरे को एकता की रोशनी से हराने का संकल्प लिया.

jharkhand responses on pm modi appeal of light diyas
रघुवार दास, पूर्व सीएम

पूर्व सीएम रघुवार दास ने परिजनों के साथ दीपक जलाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दिया. देशवासियों ने साबित कर दिया है कि COVID-19 के विरुद्ध इस लड़ाई में पूरा देश प्रधानमंत्री जी के साथ मजबूती के साथ खड़ा है.

jharkhand responses on pm modi appeal of light diyas
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने भी कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाई. दीप जलाते तस्वीर शेयर की.

jharkhand responses on pm modi appeal of light diyas
अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने PM मोदी की मां की तस्वीर दीप जलाते हुए शेयर की और साथ ही 130 करोड़ देशवासियों ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपने घरों में दीया, मोमबत्ती जलाकर अपना प्रतिबद्धता दिखाई.

jharkhand responses on pm modi appeal of light diyas
बाबूलाल मरांडी, नेता, BJP

BJP नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा झारखंड की जनता ने कोरोना वायरस के खिलाफ PM आह्वान पर दीप प्रज्वलन के दौरान जो एकता और प्रतिबद्धता दिखाई, वह प्रशंसनीय और अतुलनीय है. यही एकता व समर्पण हमारी पहचान है. इस अवसर पर पूरा झारखंड दीये से जगमगा उठा.

jharkhand responses on pm modi appeal of light diyas
BJP के प्रदेश अधयक्ष दीपक प्रकाश

BJP प्रदेश अधयक्ष दीपक प्रकाश ने भी प्रधानमंत्री के आह्वान पर दीया जलाया. लिखा- एक दीया देश के नाम. मैंने भी आज देश की एकता और एक आशावादी मानसिकता के समर्थन में अपने पूरे परिवार के साथ दीया जलाया.

jharkhand responses on pm modi appeal of light diyas
संजय सेठ, सांसद, BJP

सांसद संजय सेठ ने किया ट्वीट- #9pm9minutes के अभूतपूर्व कार्यक्रम में परिवार के साथ दीये जलाए. #COVID2019 से नित्य संघर्ष कर रहे वीरों को प्रणाम किया. ईश्वर से प्रार्थना की कि हमारे देश में उत्साह और सकारात्मकता का वातावरण बना रहे। कोरोना रूपी अंधकार को हम इन दीयों की भांति दूर भगाएं.

jharkhand responses on pm modi appeal of light diyas
हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा

हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा दीप जलाते वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि देश के वर्तमान व भविष्य को सुरक्षित रखने में खप रहे #CoronaWarriors के लिए नन्हें बच्चों के साथ #9pm9minute तक दीपक व मोबाइल फ़ोन की लाइटें जलाईं.

jharkhand responses on pm modi appeal of light diyas
निशिकांत दुबे, सांसद,गोड्डा

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने लिखा-प्रधानमंत्री जी का हम जैसे 130 करोड़ लोगों को कोरोना महामारी से बचाने का मिशन, बाबा बैद्यनाथ जी की कृपा से निश्चित कामयाब होगा.

jharkhand responses on pm modi appeal of light diyas
रांची विधायक सीपी सिंह

रांची विधायक सीपी सिंह ने कहा पूरा भारत प्रकाशमय होकर एकता का परिचय दे रहा है. कोरोना वायरस के खिलाफ भारत के सामूहिक महासंकल्प की जीत अवश्य होगी

jharkhand responses on pm modi appeal of light diyas
अन्नपूर्णा देवी, सांसद, कोडरमा

कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने दीपक जलाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दिया.

jharkhand responses on pm modi appeal of light diyas
नीलकंठ सिंह मुंडा, पूर्व मंत्री

पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने लिखा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश की सामूहिक शक्ति प्रदर्शन में मैन भी दिया जलाया. चारो ओर दिख रहे दिए की रोशनी से सिर्फ़ और सिर्फ एकता का संदेश मिल रहा था.

jharkhand responses on pm modi appeal of light diyas
राज सिन्हा, विधायक, धनबाद

धनबाद विधायक राज सिन्हा ने लिखा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ आज पूरा देश ही नहीं बल्कि विश्व के कई राष्ट्र खड़े हैं. मोदी जी के नेतृत्व में पुनः विश्वगुरु बनकर भारत एक नई रोशनी देगा.

jharkhand responses on pm modi appeal of light diyas
अनंत ओझा, विधायक, राजमहल

राजमहल विधायक अनंत ओझा ने ट्वीटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा-गायत्री मंत्र के साथ में सपरिवार दीप जलाया.

jharkhand responses on pm modi appeal of light diyas
बीजेपी नेता कुणाल षाड़ंगी

बीजेपी नेता कुणाल षाड़ंगी ने कहा- मैंने जलाए उम्मीद और विश्वास के एक नहीं कई दिये. कोरोना के खिलाफ देश की इस लडाई में हम सभी एकजुट होकर प्रधानमंत्री के साथ हैं।

jharkhand responses on pm modi appeal of light diyas
मनीष जायसवाल, विधायक , हजारीबाग सदर

कोरोना के खिलाफ आशा के दीप. हम लड़ेंगे, हम जीतेंगे. अद्भुत, अलौकिक, अतुल्नीय. कोरोना से इस लड़ाई में पूरा भारत एक है.एक हिंदुस्तान, श्रेष्ठ हिंदुस्तान- मनीष जायसवाल, विधायक , हजारीबाग सदर

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की थी कि 5 अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया या टॉर्च जलाएं ताकि कोरोनावायरस के खिलाफ देश की एकजुटता का प्रदर्शन किया जा सके. पीएम मोदी से लेकर तमाम मंत्री और पूरा देश अपने-अपने घरों में दीये और मोमबत्तियां जलाकर देश ने एक बार फिर एकजुटता का परिचय दिया.

jharkhand responses on pm modi appeal of light diyas
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

झारखंड के भी कई दिग्गज नेताओं ने दिया जलाया और झारखंड के लोगों ने भी मानो कोरोना के अंधेरे को एकता की रोशनी से हराने का संकल्प लिया.

jharkhand responses on pm modi appeal of light diyas
रघुवार दास, पूर्व सीएम

पूर्व सीएम रघुवार दास ने परिजनों के साथ दीपक जलाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दिया. देशवासियों ने साबित कर दिया है कि COVID-19 के विरुद्ध इस लड़ाई में पूरा देश प्रधानमंत्री जी के साथ मजबूती के साथ खड़ा है.

jharkhand responses on pm modi appeal of light diyas
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने भी कोरोना के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाई. दीप जलाते तस्वीर शेयर की.

jharkhand responses on pm modi appeal of light diyas
अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने PM मोदी की मां की तस्वीर दीप जलाते हुए शेयर की और साथ ही 130 करोड़ देशवासियों ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपने घरों में दीया, मोमबत्ती जलाकर अपना प्रतिबद्धता दिखाई.

jharkhand responses on pm modi appeal of light diyas
बाबूलाल मरांडी, नेता, BJP

BJP नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा झारखंड की जनता ने कोरोना वायरस के खिलाफ PM आह्वान पर दीप प्रज्वलन के दौरान जो एकता और प्रतिबद्धता दिखाई, वह प्रशंसनीय और अतुलनीय है. यही एकता व समर्पण हमारी पहचान है. इस अवसर पर पूरा झारखंड दीये से जगमगा उठा.

jharkhand responses on pm modi appeal of light diyas
BJP के प्रदेश अधयक्ष दीपक प्रकाश

BJP प्रदेश अधयक्ष दीपक प्रकाश ने भी प्रधानमंत्री के आह्वान पर दीया जलाया. लिखा- एक दीया देश के नाम. मैंने भी आज देश की एकता और एक आशावादी मानसिकता के समर्थन में अपने पूरे परिवार के साथ दीया जलाया.

jharkhand responses on pm modi appeal of light diyas
संजय सेठ, सांसद, BJP

सांसद संजय सेठ ने किया ट्वीट- #9pm9minutes के अभूतपूर्व कार्यक्रम में परिवार के साथ दीये जलाए. #COVID2019 से नित्य संघर्ष कर रहे वीरों को प्रणाम किया. ईश्वर से प्रार्थना की कि हमारे देश में उत्साह और सकारात्मकता का वातावरण बना रहे। कोरोना रूपी अंधकार को हम इन दीयों की भांति दूर भगाएं.

jharkhand responses on pm modi appeal of light diyas
हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा

हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा दीप जलाते वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि देश के वर्तमान व भविष्य को सुरक्षित रखने में खप रहे #CoronaWarriors के लिए नन्हें बच्चों के साथ #9pm9minute तक दीपक व मोबाइल फ़ोन की लाइटें जलाईं.

jharkhand responses on pm modi appeal of light diyas
निशिकांत दुबे, सांसद,गोड्डा

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने लिखा-प्रधानमंत्री जी का हम जैसे 130 करोड़ लोगों को कोरोना महामारी से बचाने का मिशन, बाबा बैद्यनाथ जी की कृपा से निश्चित कामयाब होगा.

jharkhand responses on pm modi appeal of light diyas
रांची विधायक सीपी सिंह

रांची विधायक सीपी सिंह ने कहा पूरा भारत प्रकाशमय होकर एकता का परिचय दे रहा है. कोरोना वायरस के खिलाफ भारत के सामूहिक महासंकल्प की जीत अवश्य होगी

jharkhand responses on pm modi appeal of light diyas
अन्नपूर्णा देवी, सांसद, कोडरमा

कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने दीपक जलाकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दिया.

jharkhand responses on pm modi appeal of light diyas
नीलकंठ सिंह मुंडा, पूर्व मंत्री

पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने लिखा कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश की सामूहिक शक्ति प्रदर्शन में मैन भी दिया जलाया. चारो ओर दिख रहे दिए की रोशनी से सिर्फ़ और सिर्फ एकता का संदेश मिल रहा था.

jharkhand responses on pm modi appeal of light diyas
राज सिन्हा, विधायक, धनबाद

धनबाद विधायक राज सिन्हा ने लिखा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ आज पूरा देश ही नहीं बल्कि विश्व के कई राष्ट्र खड़े हैं. मोदी जी के नेतृत्व में पुनः विश्वगुरु बनकर भारत एक नई रोशनी देगा.

jharkhand responses on pm modi appeal of light diyas
अनंत ओझा, विधायक, राजमहल

राजमहल विधायक अनंत ओझा ने ट्वीटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा-गायत्री मंत्र के साथ में सपरिवार दीप जलाया.

jharkhand responses on pm modi appeal of light diyas
बीजेपी नेता कुणाल षाड़ंगी

बीजेपी नेता कुणाल षाड़ंगी ने कहा- मैंने जलाए उम्मीद और विश्वास के एक नहीं कई दिये. कोरोना के खिलाफ देश की इस लडाई में हम सभी एकजुट होकर प्रधानमंत्री के साथ हैं।

jharkhand responses on pm modi appeal of light diyas
मनीष जायसवाल, विधायक , हजारीबाग सदर

कोरोना के खिलाफ आशा के दीप. हम लड़ेंगे, हम जीतेंगे. अद्भुत, अलौकिक, अतुल्नीय. कोरोना से इस लड़ाई में पूरा भारत एक है.एक हिंदुस्तान, श्रेष्ठ हिंदुस्तान- मनीष जायसवाल, विधायक , हजारीबाग सदर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.