रांची: झारखंड के राजभवन का उद्यान 52 एकड़ में फैला है. आम लोगों के लिए यह उद्यान 2 फरवरी से 16 फरवरी तक खोल दिया गया है. सुबह 10 बजे से शाम 3:30 बजे तक लोग इसका अवलोकन कर रहे हैं. पहले दिन इस उद्यान का अवलोकन 3 हजार 219 लोगों ने किया.
राजभवन उद्यान को अवलोकन
यह राजभवन कई मायनों में ऐतिहासिक तो है ही दुर्लभ और दर्शनीय भी है. इस राजभवन उद्यान का अवलोकन करने के लिए आम लोगों के लिए इसे 15 दिनों के लिए खोल दिया गया है. 2 फरवरी से 16 फरवरी तक लोग सुबह 10 बजे से 3:30 बजे तक इस उद्यान का दीदार कर सकते हैं. पहले दिन लगभग 3 हजार 219 लोगों ने इस उद्यान का अवलोकन किया और इस उद्यान की सुंदरता को अपने मोबाइल कैमरे में कैद भी किया.
55 प्रकार के सुगंधित फूलों का हो रहा है दीदार
इस बार उद्यान में गुलाबों के साथ नई प्रजातियां आकर्षण का केंद्र है, साथ ही 55 प्रकार के सुगंधित आकर्षक फूलों का दीदार भी इस उद्यान में लोग कर रहे हैं. इसमें 100 प्रकार के गुलाब फूल ही केवल शामिल है. 52 एकड़ में फैले इस बगिया में रुद्राक्ष, कल्पतरु के अलावा कई औषधीय और दुर्लभ पेड़-पौधे भी है. इस बार इस उद्यान में सेना का एक टैंक भी रखा गया है, जिसे लोग देख रहे हैं और उसके साथ फोटो भी क्लिक करते दिखे.
करीब 8 लाख लोगों ने किया अवलोकन
बता दें कि पिछले साल इस उद्यान का अवलोकन करीब 8 लाख लोगों ने किया था. इस साल पहले दिन से ही लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. लगातार 15 दिनों तक इस ऐतिहासिक उद्यान का अवलोकन करने लोग झारखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से भी पहुंचेंगे. उद्यान में तमाम तरह की सुरक्षा-व्यवस्था के अलावा लोगों को समझाने और जानकारियां देने के लिए भी लोग तैनात है. लोग इस उद्यान को देखकर काफी खुश दिखे.