रांचीः अमृत भारत स्टेशन योजना, इसके तहत देशभर के सैकड़ों रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण किया जाएगा. 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन इसकी आधारशिला रखेंगे. इस योजना में झारखंड के 20 रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- अमृत भारत योजना: नक्सल इलाके के रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, छह अगस्त को PM MODI आम लोगों से करेंगे ऑनलाइन बात
अमृत भारत स्टेशन योजना से जुड़ने वाले झारखंड के रेलवे स्टेशनों में, कोडरमा, रामगढ़, घाटशिला रेलवे स्टेशन समेत पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल में आने वाले कुल 15 स्टेशन शामिल हैं. इस योजना के तहत चयनित रेलवे स्टेशन का कायाकल्प कर उन्हें स्मार्ट बनाया जाएगा और सुविधाएं बेहतर की जानी है. इस योजना के तहत यात्रियों को राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं प्रदान की जाएगी. जिसमें फ्री वाई-फाई, कियोस्क की सुविधाएं शामिल हैं. इसके अलावा स्टेशन पहुंच मार्ग, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग रूम, शौचालय, आवश्यकतानुसार लिफ्ट या एस्केलेटर, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क की सुविधा शामिल है.
कोडरमा रेलवे स्टेशनः कोडरमा रेलवे स्टेशन को भी अमृत भारत स्टेशन के रूप में सजाया संवारा जाएगा. 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोडरमा समेत 509 स्टेशनों के आधुनिकीकरण की ऑनलाइन आधारशिला रखेंगे. जिसका सीधा प्रसारण किया जाएगा और कोडरमा में भी हजारों लोग इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनेंगे. इसके लिए कोडरमा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर एक बड़े से पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. जहां सांसद, विधायक और अधिकारियों के अलावे स्कूली बच्चे और प्रबुद्ध नागरिक मौजूद रहेंगे. इस बाबत धनबाद रेल मंडल के एडीआरएम अशोक कुमार महथा ने कहा कि कोडरमा स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधाएं बहाल की जाएगी. उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक स्टेशन भवन के अलावे फुट ओवर ब्रिज और लिफ्ट के साथ कोडरमा स्टेशन पर चार स्क्लेटर भी लगाए जाएंगे. इसके अलावा कोडरमा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के मद्देनजर कई कार्य किए जाएंगे.
धनबाद रेल मंडल के 15 स्टेशन शामिलः भारतीय रेल आधुनिकीकरण की दिशा में और भारत सरकार के न्यू इंडिया के सपने को साकार करने को लेकर तेजी से आगे बढ़ रही है. पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल में आने वाले कुल 15 स्टेशन शामिल हैं. जिसका मास्टर प्लान तैयार है. 6 अगस्त को शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सभी 15 स्टेशनों पर डेढ़ घंटे का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमे मंत्री और सांसद शामिल होंगे.
योजना के प्रथम चरण में ये काम होंगेः प्रारंभिक तौर पर धनबाद मंडल मंडल के अंतर्गत चयनित चन्द्रपुरा, गोमो, कतरास, नगर उंटारी, गढ़वा टाउन, पहारपुर, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, लातेहार, डालटनगंज, गढ़वा रोड, बरकाकाना, रेनुकूट और चोपन स्टेशनों पर इस योजना के तहत विकास कार्य किया जाएगा. ये स्टेशन आधुनिक भारत की भव्य तस्वीर पेश करेंगे. इन स्टेशनों पर यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित कि जाएगी. यात्रियों की सुचारू आवाजाही के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर के अलावा आधुनिक सुविधाओं से युक्त कॉनकोर्स, वेटिंग रूम और रिटेल क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं. साथ ही यात्रियों के आगमन-प्रस्थान एवं वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था की जाएगी.
प्रत्येक स्टेशन के कायाकल्प में लागतः अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत धनबाद मंडल के चन्द्रपुरा– 26.50 करोड़, गोमो– 32.40 करोड़, कतरास– 26.90 करोड़, नगर उंटारी– 26.30 करोड़, गढ़वा टाउन– 25.50 करोड़, पहाड़पुर– 28.10 करोड़, पारसनाथ– 30.40 करोड़, हजारीबाग रोड– 28.10 करोड़, कोडरमा– 30.30 करोड़, लातेहार– 24.50 करोड़, डालटनगंज– 29.20 करोड़, गढ़वा रोड– 24.50 करोड़, बरकाकाना– 32.60 करोड़, रेनुकूट– 31.70 करोड़, चोपन– 30.90 करोड़ की लागत से विकास कार्य किया जाना प्रस्तावित है.
इसे भी पढ़ें- Sahibganj News:मालदा डीआरएम ने साहिबगंज स्टेशन का किया निरीक्षण, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों का जाना हाल
रामगढ़ का बरकाकाना रेलवे स्टेशनः धनबाद रेल मंडल में प्रथम चरण में इस स्टेशन योजना के तहत रामगढ़ जिला के बरकाकाना रेलवे स्टेशन को भी विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा. 15 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इसका शिलान्यास करेंगे. बरकाकाना के सहायक मंडल अभियंता परमानंद ने बताया कि बरकाकाना स्टेशन पर 6 अगस्त को एक साथ पुनर्विकास की योजनाओं का शिलान्यास धनबाद के साथ-साथ पूरे देश में एक साथ होगा. मार्च 2024 से पूर्व हर चयनित स्टेशन को अंदर और बाहर से सुंदर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इन स्टेशनों का कायाकल्प होने से धनबाद मंडल का रेलवे ढांचा मजबूत होगा. बरकाकाना जंक्शन में सभी प्लेटफार्म में लिफ्ट का निर्माण, एक 12 मीटर का फूटओवर ब्रिज, प्लेटफार्म नंबर वन को हाई लेवल करने, प्लेटफार्म नंबर 2-3 व 4-5 की ऊंचाई बढ़ाने, यात्री सुविधा बढ़ाने, वेटिंग हॉल, नया और पुराना दोनों सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदरीकरण, एर्पोच रोड को बेहतर किया जाएगा.
घाटशिला रेलवे स्टेशन का कायाकल्पः रेल बजट में घोषित अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत खड़गपुर रेल मंडल के घाटशिला रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होगा. इस योजना के तहत पहली कड़ी में खड़गपुर रेल मंडल के घाटशिला स्टेशन में योजनाओं का शिलान्यास छह अगस्त को होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के ऑनलाइन इसकी आधारशिला रखेंगे. इसको लेकर खड़गपुर रेल मंडल ने तैयारी शुरू कर दी है. घाटशिला स्टेशन परिसर में भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. घाटशिला रेलवे स्टेशन के इस योजना से जुड़ने के बाद क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी है. लोगों ने बताया कि क्षेत्र के सांसद विद्युत वरण महतो के पहल पर ही घाटशिला को इस योजना से जोड़ा गया है इसके लिए सांसद बधाई के पात्र भी हैं.
घाटशिला के यात्रियों को बेहतर सुविधाः इस योजना के तहत स्टेशन पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट/एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाएं उपलब्ध करना है. साथ ही हर स्टेशन पर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए 'एक स्टेशन एक उत्पाद', बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, कार्यकारी लाउंज, व्यावसायिक बैठकों के लिए नामांकित स्थान, भूनिर्माण जैसी योजनाओं को भी शामिल करना है. इस योजना में इमारत में सुधार, शहर के दोनों किनारों के साथ स्टेशन को एकीकृत करना, मल्टीमॉडल एकीकरण, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल समाधान, गिट्टी रहित ट्रैक का प्रावधान, आवश्यकता के अनुसार 'रूफ प्लाजा', चरणबद्धता और व्यवहार्यता और निर्माण भी किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- Amrit Bharat Station Yojana: अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल हुआ पाकुड़, नई सुविधाएं होंगी बहाल