रांची: कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कांग्रेस की टीम लगातार लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रही है. ऐसे में अब झारखंड प्रोफेशनल कांग्रेस की टीम की ओर से शहर के स्लम इलाकों में सेनेटाइजेशन का काम शुरू किया गया है. इसके तहत मंगलवार को रांची यूनिवर्सिटी में सेनेटाइजेशन का काम किया गया.
झारखंड प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कांग्रेस की पूरी टीम ग्राउंड लेवल पर इसके फैलाव को रोकने के लिए काम कर रही है. साथ ही गरीब जरूरतमंद को राहत पहुंचाने का प्रयास भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब झारखंड प्रोफेशनल कांग्रेस की टीम ने डिसइनफेक्टेड ड्राइव की शुरुआत की है, जो शहर के सभी स्लम एरिया में चलता रहेगा. इसके तहत रांची यूनिवर्सिटी में भी ड्राइव चलाया गया है और इसके साथ ही लगातार सेनेटाइजेशन का काम जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- अगर अनलॉक 1.0 में बढ़े पॉजिटिव केस तो रियायत पर पुनर्विचार करेगी सरकार : हेमंत सोरेन
बता दें कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार, जिला प्रशासन समेत कांग्रेस संगठन की ओर से लगातार काम किए जा रहा है. इसी के तहत कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए अब स्लम इलाकों में सेनेटाइजेशन का काम शुरू किया गया है, जो लगातार जारी रहेगा.