रांचीः राजधानी में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नवगठित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी समिति की बैठक गुरुवार को होने वाली है (Congress Working Committee meeting in Ranchi). जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के महासचिव सह झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के राज्य पर्यवेक्षक अर्जुन मोडवारिया, एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर के. राजू भी इसमें उपस्थित रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- Congress Meeting: रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस का होगा प्रत्याशी, 9 फरवरी से पार्टी करेगी हाथ जोड़ो यात्रा
रांची के ललगुटआ में प्रदेश कांग्रेस के विस्तारित कार्यसमिति की बैठक में भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम की सफल आयोजन, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान कार्यक्रम की रूपरेखा और रणनीति और संगठन को मजबूती देने पर विचार-विमर्श किया जाएगा. इस बैठक में राज्य में कांग्रेस कोटे के मंत्री और झारखंड कांग्रेस के विधायक समेत पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इस राज्यस्तरीय कमिटी की मीटिंग में जिलास्तर, ब्लॉक स्तर, मंडलस्तर, पंचायत स्तर, राज्यस्तर पर सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी को तय करना है.
राष्ट्रीय स्तर पर राहुल गांधी के नेतृत्व में जो भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकली है, उसका समापन 30 जनवरी को कश्मीर में झंडा फहराकर किया जाना है. इसके अलावा दूसरे चरण में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा इसकी शुरुआत 9 फरवरी से करने जा रहे हैं. राष्ट्रीय स्तर पर इसे 26 जनवरी से शुरू करना है, यह यात्रा 30 मार्च तक चलेगी. इस यात्रा में वो खुद 25 जिलों में उपस्थित रहेंगे.
इन राष्ट्रीय स्तर के सांगठनिक मुद्दों के अलावा प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा (Congress meeting in Ranchi). जिसमें सबसे अहम 1932 खतियान, पेसा कानून, जल जंगल जमीन का संरक्षण, नियोजन नीति में सुधार करना शामिल है. जिससे पार्टी के चुनावी वादे के मुताबिक स्थानीय लोगों को नौकरी और उनके अधिकारों का सही समय रहते फायदा मिल सके.
बुधवार को रामगढ़ में हुई थी बैठकः इससे पहले बुधवार को झारखंड कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी की बैठक रामगढ़ के जिमखाना क्लब में हुई. इसमें झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, मंत्री रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख सहित 26 सदस्य शामिल हुए. इस मीटिंग के बाद प्रेस वार्ता में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने बताया कि रामगढ़ उपचुनाव में गठबंधन का प्रत्याशी कांग्रेस से ही होगा. इस मीटिंग के दौरान 9 एजेंडों पर चर्चा हुई है, लगभग 6 घंटे तक चली इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए.