रांची: झारखंड पुलिस अब ट्वीटर और दूसरे सोशल साइट्स पर काफी सक्रिय है. पुलिस इन प्लेटफॉर्म के जरिए आई शिकायतों पर कार्रवाई कर मामलों का निष्पादन कर रही है. लॉकडाउन के दौरान झारखंड पुलिस अपने ट्विटर एकाउंट और सोसल मीडया पर शिकायतों को लेकर बेहद एक्टिव थी.
सभी जिलों के एसपी से मांगी गई जानकारी
राज्य पुलिस मुख्यालय के ओर से सभी जिलों के एसपी से यह जानकारी मांगी गई है कि उनके यहां ट्वीटर पर कितनी शिकायतें आई और कितने का निष्पादन हुआ. पूरे मामले में 26 दिसंबर तक डीजी कंट्रोलरूम को जानकारी देने का आदेश दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान व्हाट्सएप पर कितनी सूचनाएं मिलीं, महिला हेल्पलाइन पर कितनी शिकायतें दर्ज की गई, कितने मामलों में कार्रवाई हुई. अवैध शराब और हथियार के खिलाफ चलाए गए अभियान का क्या फलाफल रहा, इसकी भी जानकारी पुलिस मुख्यालय ने मांगी है.
इसे भी पढ़ें: 29 दिसंबर को हेमंत सरकार का एक साल पूरा, चयनित खिलाड़ियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
सीआईडी डीएसपी को एडीजी ने भेजा प्रशस्ति पत्र
वहीं सीआईडी के डीएसपी अनिमेष गुप्ता को एडीजी अनिल पालटा ने प्रशस्ति पत्र दिया है. सरायकेला के सहकारिता बैंक में 4.14 करोड़ के घोटाले में आरोपी संदीप सेन की गिरफ्तारी को लेकर डीएसपी को प्रशस्ति पत्र दिया गया है. सीआईडी टीम ने 22 दिसंबर को बैंक के एजीएम रैंक के अधिकारी संदीप सेन को खड़कपुर से गिरफ्तार किया था. इससे पहले आरोपी व्यवसायी संजय कुमार डालमिया की गिरफ्तारी भी डीएसपी अनिमेष गुप्ता के नेतृत्व में गठित टीम ने पश्चिम बंगाल से की थी.