ETV Bharat / state

Naxalites Bharat Bandh: 15 मई को माओवादियों का भारत बंद, झारखंड पुलिस मुख्यालय ने जारी किया अलर्ट

प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी ने 15 मई को भारत बंद का एलान किया है. इसको लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय अलर्ट हो गयी है. प्रदेश के सभी जिलों को अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Jharkhand Police Headquarters issues alert regarding Maoists Bharat Bandh on May 15
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : May 12, 2023, 9:07 AM IST

रांचीः पुलिस के चौतरफा वार से बौखलाए भाकपा माओवादियों ने एक बार फिर से बिहार और झारखंड बंद का आह्वान किया है. चतरा में 5 नक्सलियों के मारे जाने के विरोध में प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी ने 15 मई को संपूर्ण उत्तर भारत बंद का एलान किया है. बंद की जानकारी मिलने के बाद झारखंड पुलिस ने भी सभी जिलों को अलर्ट जारी कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में नक्सली बंद: रात 12 बजे के बाद थमा वाहनों का पहिया, अलर्ट पर पुलिस

15 को भारत बंद का एलानः भाकपा माओवादियों के पूर्वी रीजनल ब्यूरो के प्रवक्ता संकेत ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 15 मई को उत्तर भारत बंद का एलान किया है. वहीं बिहार के गया में जो पोस्टर जारी किए गए हैं, उनमें 14 और 15 मई को दक्षिण झारखंड और दक्षिण बिहार में बंद का ऐलान किया गया है. हालांकि 14 मई के बंद की पुष्टि नहीं हो पाई है. 15 मई के बंद को लेकर भाकपा माओवादियों के द्वारा एक पत्र जारी किया गया है.

इस पत्र में लिखा गया है कि झारखंड के चतरा के जंगल में नशीला पदार्थ खिलाकर 5 साथियों की हत्या की गई. वहीं छत्तीसगढ़ में ड्रोन से बमबारी कर उनके साथियों को मारा जा रहा है. इसके विरोध में 15 मई को संपूर्ण उत्तर भारत में बंद का आह्वान किया गया है. माओवादियों ने सभी लोगों से बंद का समर्थन करने की अपील की है.

झारखंड पुलिल अलर्टः दूसरी तरफ पुलिस मुख्यालय के द्वारा झारखंड के नक्सल प्रभावित सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर बंद के दौरान पूरी तरह से अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है. नक्सल अभियान के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है, साथ ही सभी एनएच और रेलवे रूटों पर भी निगरानी रखने को कहा गया है.

बता दें कि हाल के दिनों में झारखंड पुलिस के द्वारा चलाए गए अभियान में आधा दर्जन से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं. वहीं करीब 10 से ज्यादा नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. ऐसे में भाकपा माओवादियों को लगातार तगड़े झटके लग रहे हैं. इससे संगठन का ध्यान उबारने के लिए माओवादी लगातार बंद का आह्वान कर रहे हैं.

रांचीः पुलिस के चौतरफा वार से बौखलाए भाकपा माओवादियों ने एक बार फिर से बिहार और झारखंड बंद का आह्वान किया है. चतरा में 5 नक्सलियों के मारे जाने के विरोध में प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी ने 15 मई को संपूर्ण उत्तर भारत बंद का एलान किया है. बंद की जानकारी मिलने के बाद झारखंड पुलिस ने भी सभी जिलों को अलर्ट जारी कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में नक्सली बंद: रात 12 बजे के बाद थमा वाहनों का पहिया, अलर्ट पर पुलिस

15 को भारत बंद का एलानः भाकपा माओवादियों के पूर्वी रीजनल ब्यूरो के प्रवक्ता संकेत ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 15 मई को उत्तर भारत बंद का एलान किया है. वहीं बिहार के गया में जो पोस्टर जारी किए गए हैं, उनमें 14 और 15 मई को दक्षिण झारखंड और दक्षिण बिहार में बंद का ऐलान किया गया है. हालांकि 14 मई के बंद की पुष्टि नहीं हो पाई है. 15 मई के बंद को लेकर भाकपा माओवादियों के द्वारा एक पत्र जारी किया गया है.

इस पत्र में लिखा गया है कि झारखंड के चतरा के जंगल में नशीला पदार्थ खिलाकर 5 साथियों की हत्या की गई. वहीं छत्तीसगढ़ में ड्रोन से बमबारी कर उनके साथियों को मारा जा रहा है. इसके विरोध में 15 मई को संपूर्ण उत्तर भारत में बंद का आह्वान किया गया है. माओवादियों ने सभी लोगों से बंद का समर्थन करने की अपील की है.

झारखंड पुलिल अलर्टः दूसरी तरफ पुलिस मुख्यालय के द्वारा झारखंड के नक्सल प्रभावित सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर बंद के दौरान पूरी तरह से अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है. नक्सल अभियान के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है, साथ ही सभी एनएच और रेलवे रूटों पर भी निगरानी रखने को कहा गया है.

बता दें कि हाल के दिनों में झारखंड पुलिस के द्वारा चलाए गए अभियान में आधा दर्जन से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं. वहीं करीब 10 से ज्यादा नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. ऐसे में भाकपा माओवादियों को लगातार तगड़े झटके लग रहे हैं. इससे संगठन का ध्यान उबारने के लिए माओवादी लगातार बंद का आह्वान कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.