रांची: झारखंड में पुलिसकर्मियों के बीच कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्यभर में कोरोना वॉरियर्स के रूप में तैनात पुलिस के जवान लगातार कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. इसको देखते हुए सोमवार तक झारखंड पुलिस मुख्यालय और स्पेशल ब्रांच मुख्यालय को बंद रखने का आदेश दिया गया है.
कोरोना संक्रमण के संभावित खतरे को देखते हुए पुलिस मुख्यालय को सोमवार तक के लिए बंद रखा गया है. पुलिस मुख्यालय में 22 कर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पुलिस मुख्यालय को शुरूआत में दो दिनों के लिए बंद रखा गया था, लेकिन अब पूरे मुख्यालय को सोमवार तक बंद रखा जाएगा और पूरे कार्यालय को सेनेटाइज किया जाएगा.
कोरोना के सामने ढाल की तरह खड़े रहने वाले पुलिसकर्मी लगातार कोरोना के जद में आते जा रहे है. सबसे पहले रांची के 6 थानों के कई पुलिसकर्मी एक साथ कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद से ही जिला प्रसाशन की नींद उड़ गई थी. जिसके बाद आंकड़े बढ़ते गए और एक-एक कर शुक्रवार तक झारखंड में कई पुलिसकर्मी कोरोना की जद में आ चुके हैं. जो पुलिस महकमे के लिए चिंता के साथ-साथ चुनौती का भी विषय है. इस मामले झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने पुलिसकर्मियों के लिए अलग से कोविड सेंटर बनाने का फैसला लिया है. जहां कोरोना वॉरियर्स की तरह 24 घंटे कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वाले पुलिसकर्मियों का इलाज किया जा सकेगा.