ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों में बढ़ा कोरोना का संक्रमण, पुलिस मुख्यालय सोमवार तक बंद - झारखंड के पुलिसकर्मियों में नहीं थम रहा कोरोना का संक्रमण

कोरोना संक्रमण के संभावित खतरे को देखते हुए झारखंड पुलिस मुख्यालय को सोमवार तक के लिए बंद रखा गया है. पुलिस मुख्यालय में 22 कर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पुलिस मुख्यालय को शुरूआत में दो दिनों के लिए बंद रखा गया था, लेकिन अब पूरे मुख्यालय को सोमवार तक बंद रखा जाएगा और पूरे कार्यालय को सेनेटाइज किया जाएगा.

Jharkhand Police Headquarter closed till Monday due  to corona  Spread
Jharkhand Police Headquarter closed till Monday due to corona Spread
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 8:38 PM IST

रांची: झारखंड में पुलिसकर्मियों के बीच कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्यभर में कोरोना वॉरियर्स के रूप में तैनात पुलिस के जवान लगातार कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. इसको देखते हुए सोमवार तक झारखंड पुलिस मुख्यालय और स्पेशल ब्रांच मुख्यालय को बंद रखने का आदेश दिया गया है.

कोरोना संक्रमण के संभावित खतरे को देखते हुए पुलिस मुख्यालय को सोमवार तक के लिए बंद रखा गया है. पुलिस मुख्यालय में 22 कर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पुलिस मुख्यालय को शुरूआत में दो दिनों के लिए बंद रखा गया था, लेकिन अब पूरे मुख्यालय को सोमवार तक बंद रखा जाएगा और पूरे कार्यालय को सेनेटाइज किया जाएगा.

Jharkhand Police Headquarter closed till Monday due  to corona  Spread
झारखंड पुलिस मुख्यालय
पुलिसकर्मियों के लिए बन रहा अलग से कोविड सेंटररांची में पुलिसकर्मियों के लिए अलग से कोविड सेंटर और आइसोलेशन सेंटर बनाया जा रहा है. धुर्वा के कूटे इलाके में पुलिसकर्मियों के लिए सेंटर बनाया जा रहा है. अस्पतालों में बेड की कमी के कारण पुलिसकर्मियों को भी इलाज में दिक्कत आ रही है. ऐसे में उनके लिए डेडिकेटेड सेंटर बनाए जा रहें हैं, जहां ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए पुलिसकर्मियों का इलाज किया जाएगा.

कोरोना के सामने ढाल की तरह खड़े रहने वाले पुलिसकर्मी लगातार कोरोना के जद में आते जा रहे है. सबसे पहले रांची के 6 थानों के कई पुलिसकर्मी एक साथ कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद से ही जिला प्रसाशन की नींद उड़ गई थी. जिसके बाद आंकड़े बढ़ते गए और एक-एक कर शुक्रवार तक झारखंड में कई पुलिसकर्मी कोरोना की जद में आ चुके हैं. जो पुलिस महकमे के लिए चिंता के साथ-साथ चुनौती का भी विषय है. इस मामले झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने पुलिसकर्मियों के लिए अलग से कोविड सेंटर बनाने का फैसला लिया है. जहां कोरोना वॉरियर्स की तरह 24 घंटे कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वाले पुलिसकर्मियों का इलाज किया जा सकेगा.

रांची: झारखंड में पुलिसकर्मियों के बीच कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्यभर में कोरोना वॉरियर्स के रूप में तैनात पुलिस के जवान लगातार कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. इसको देखते हुए सोमवार तक झारखंड पुलिस मुख्यालय और स्पेशल ब्रांच मुख्यालय को बंद रखने का आदेश दिया गया है.

कोरोना संक्रमण के संभावित खतरे को देखते हुए पुलिस मुख्यालय को सोमवार तक के लिए बंद रखा गया है. पुलिस मुख्यालय में 22 कर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पुलिस मुख्यालय को शुरूआत में दो दिनों के लिए बंद रखा गया था, लेकिन अब पूरे मुख्यालय को सोमवार तक बंद रखा जाएगा और पूरे कार्यालय को सेनेटाइज किया जाएगा.

Jharkhand Police Headquarter closed till Monday due  to corona  Spread
झारखंड पुलिस मुख्यालय
पुलिसकर्मियों के लिए बन रहा अलग से कोविड सेंटररांची में पुलिसकर्मियों के लिए अलग से कोविड सेंटर और आइसोलेशन सेंटर बनाया जा रहा है. धुर्वा के कूटे इलाके में पुलिसकर्मियों के लिए सेंटर बनाया जा रहा है. अस्पतालों में बेड की कमी के कारण पुलिसकर्मियों को भी इलाज में दिक्कत आ रही है. ऐसे में उनके लिए डेडिकेटेड सेंटर बनाए जा रहें हैं, जहां ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए पुलिसकर्मियों का इलाज किया जाएगा.

कोरोना के सामने ढाल की तरह खड़े रहने वाले पुलिसकर्मी लगातार कोरोना के जद में आते जा रहे है. सबसे पहले रांची के 6 थानों के कई पुलिसकर्मी एक साथ कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद से ही जिला प्रसाशन की नींद उड़ गई थी. जिसके बाद आंकड़े बढ़ते गए और एक-एक कर शुक्रवार तक झारखंड में कई पुलिसकर्मी कोरोना की जद में आ चुके हैं. जो पुलिस महकमे के लिए चिंता के साथ-साथ चुनौती का भी विषय है. इस मामले झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने पुलिसकर्मियों के लिए अलग से कोविड सेंटर बनाने का फैसला लिया है. जहां कोरोना वॉरियर्स की तरह 24 घंटे कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वाले पुलिसकर्मियों का इलाज किया जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.