रांची: झारखंड पुलिस एसोसिएशन और झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन ने राज्य सरकार से कोराना ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को 50 लाख का बीमा देने की मांग की है. इस संबंध में पुलिस के दोनों एसोसिएशनों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में मांग की है कि पुलिसकर्मियों को 50 लाख का बीमा दिया जाए, साथ ही यदि कोई पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण से मरता है, तो उसे शहीद के समान सुविधाएं दी जाएं. दोनों एसोसिएशन के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा भी था, लेकिन राज्य सरकार ने बीमा के मामले में अब तक कोई फैसला नहीं लिया, इससे पुलिसकर्मियों का मनोबल टूट रहा है.
इसे भी पढे़ं: झारखंड में 22 से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन
अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिले
पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कोरोना से हो रही परेशानियों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को भी पत्र लिखा है. एसोसिएशन अध्यक्ष ने लिखा है, कि कोरोना संकट काल में पुलिसकर्मी अग्रिम पंक्ति में काम कर रहे हैं, जनता की सेवा में पुलिसकर्मी संक्रमित होकर गंभीर रूप से बीमार हो रहे हैं, कई पुलिसकर्मियों का पूरा परिवार संक्रमित हो रहा है, लेकिन उन्हें समुचित इलाज नहीं मिल रही है. एसोसिएशन ने मांग की है कि सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में पुलिसकर्मियों के लिए पांच- पांच बेड सुरक्षित रखा जाए और इसके लिए एक नोडल पदाधिकारी रखा जाए. नोडल पदाधिकारी सभी अस्पतालों से संपर्क कर व्यवस्था को नियंत्रित रखें और बेड की व्यवस्था कराएं.
जैप 10 में बनाएं कोविड अस्पताल
पुलिस एसोसिएशन ने स्वास्थ्य मंत्री को जानकारी दी है कि जैप 10 होटवार में पुलिसकर्मियों के लिए 80 बेड का अस्पताल है. उस अस्पताल में बेड, चिकित्सा उपकरणों और चिकित्सकों की व्यवस्था कर तत्काल कोविड अस्पताल बनाएं. एसोसिएशन ने मांग की है कि पुलिसकर्मियों से जुड़े मामलों में तत्काल फैसला लेकर काम करें, जिससे पुलिसकर्मियों का मनोबल बना रहे.