ETV Bharat / state

आखिर क्यों खतरे में पड़ जाएगी झारखंड के सभी बैंकों की सुरक्षा, जाने क्या है मामला - Ranchi news

देवघर टाउन थाना प्रभारी को निलंबित करने का मामला तूल पकड़ रहा है. गुरुवार को झारखंड पुलिस एसोसिएशन (Jharkhand Police Association ) ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि बिना जांच रिपोर्ट आए कार्रवाई की गई है, जो ठीक नहीं है.

Jharkhand Police Association
झारखंड पुलिस एसोसिएशन
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 2:30 PM IST

Updated : Jan 5, 2023, 2:48 PM IST

देखें पूरी खबर

रांचीः झारखंड के देवघर जिले के टाउन थाना प्रभारी रहे रतन सिंह के निलंबन का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. निलंबन की कार्रवाई की वजह से झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने नाराजगी जाहिर की है. गुरुवार को पुलिस एसोसिएशन की एक आपात बैठक आयोजित की गई. बैठक में जल्द से जल्द रतन सिंह को निलंबन मुक्त करने और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है.

यह भी पढ़ेंः देवघर नगर थाना प्रभारी रतन सिंह निलंबित, बैंक के गार्ड से मारपीट का आरोप

देवघर के टाउन थाना प्रभारी रतन सिंह को पंजाब नेशनल बैंक में चेकिंग के दौरान हथियार के साथ बैंक में घुसने से रोका गया. इस दौरान गार्ड के साथ उनकी हाथापाई हो गई. इस मामले में बिना एसपी के रिपोर्ट के डीआईजी ने टाउन थाना प्रभारी रतन सिंह को सस्पेंड कर दिया. बिना किसी जांच के डीआईजी द्वारा सस्पेंड करने के मामले को लेकर पुलिस एसोसिएशन नाराज है. एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि बैंक की सुरक्षा महत्वपूर्ण होता है. पुलिसकर्मी जब भी फील्ड में निकलते हैं तो उनका हथियार पास होता है.

पुलिस एसोसिएशन ने सवाल उठाते हुए कहा कि बैंक चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी हथियार लेकर नहीं जाए और उसी समय बैंक लूटने की नियत से कोई बैंक पहुंच जाता है. इस स्थिति में पुलिसकर्मी उसका मुकाबला कैसे करेंगे. झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि रतन सिंह भी नियमित बैंक चेकिंग के लिए पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य शाखा में गए थे, जहां गार्ड द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया. इसके बाद दोनों में हाथापाई हुई.

पुलिस एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि किसी भी थाना प्रभारी के ऊपर कार्रवाई से पहले जांच की प्रक्रिया पूरी की जाती है. लेकिन डीआईजी ने बिना एसपी के जांच रिपोर्ट आए ही थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया. यह ठीक नहीं है. एसोसिएशन के अनुसार देवघर एसपी भी थाना प्रभारी पर जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे थे. लेकिन उनकी बात को अनसुनी कर दिया गया.


देवघर टाउन थाना प्रभारी के निलंबन के बाद एसोसिएशन में काफी आक्रोश है. कुछ पुलिसकर्मियों का यह भी कहना था कि जब तक मामले में उच्च स्तरीय जांच ना हो जाए और रतन सिंह को निलंबन मुक्त ना किया जाए. तब तक राज्य के सभी पुलिसकर्मी बैंकों की सुरक्षा से किनारा कर लेंगे. अगर ऐसा होता है तो राज्य के सभी बैंक खतरे में पड़ जाएंगे.


झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि पूरे मामले में देवघर डीसी का रवैया भी आपत्तिजनक था. उन्होंने बैंकर्मियों को कहा था थाना प्रभारी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराइये. इसके बाद थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी. एसोसिएशन ने कहा कि इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेगा और उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे.

देखें पूरी खबर

रांचीः झारखंड के देवघर जिले के टाउन थाना प्रभारी रहे रतन सिंह के निलंबन का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. निलंबन की कार्रवाई की वजह से झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने नाराजगी जाहिर की है. गुरुवार को पुलिस एसोसिएशन की एक आपात बैठक आयोजित की गई. बैठक में जल्द से जल्द रतन सिंह को निलंबन मुक्त करने और पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है.

यह भी पढ़ेंः देवघर नगर थाना प्रभारी रतन सिंह निलंबित, बैंक के गार्ड से मारपीट का आरोप

देवघर के टाउन थाना प्रभारी रतन सिंह को पंजाब नेशनल बैंक में चेकिंग के दौरान हथियार के साथ बैंक में घुसने से रोका गया. इस दौरान गार्ड के साथ उनकी हाथापाई हो गई. इस मामले में बिना एसपी के रिपोर्ट के डीआईजी ने टाउन थाना प्रभारी रतन सिंह को सस्पेंड कर दिया. बिना किसी जांच के डीआईजी द्वारा सस्पेंड करने के मामले को लेकर पुलिस एसोसिएशन नाराज है. एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि बैंक की सुरक्षा महत्वपूर्ण होता है. पुलिसकर्मी जब भी फील्ड में निकलते हैं तो उनका हथियार पास होता है.

पुलिस एसोसिएशन ने सवाल उठाते हुए कहा कि बैंक चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी हथियार लेकर नहीं जाए और उसी समय बैंक लूटने की नियत से कोई बैंक पहुंच जाता है. इस स्थिति में पुलिसकर्मी उसका मुकाबला कैसे करेंगे. झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि रतन सिंह भी नियमित बैंक चेकिंग के लिए पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य शाखा में गए थे, जहां गार्ड द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया. इसके बाद दोनों में हाथापाई हुई.

पुलिस एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि किसी भी थाना प्रभारी के ऊपर कार्रवाई से पहले जांच की प्रक्रिया पूरी की जाती है. लेकिन डीआईजी ने बिना एसपी के जांच रिपोर्ट आए ही थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया. यह ठीक नहीं है. एसोसिएशन के अनुसार देवघर एसपी भी थाना प्रभारी पर जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे थे. लेकिन उनकी बात को अनसुनी कर दिया गया.


देवघर टाउन थाना प्रभारी के निलंबन के बाद एसोसिएशन में काफी आक्रोश है. कुछ पुलिसकर्मियों का यह भी कहना था कि जब तक मामले में उच्च स्तरीय जांच ना हो जाए और रतन सिंह को निलंबन मुक्त ना किया जाए. तब तक राज्य के सभी पुलिसकर्मी बैंकों की सुरक्षा से किनारा कर लेंगे. अगर ऐसा होता है तो राज्य के सभी बैंक खतरे में पड़ जाएंगे.


झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि पूरे मामले में देवघर डीसी का रवैया भी आपत्तिजनक था. उन्होंने बैंकर्मियों को कहा था थाना प्रभारी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराइये. इसके बाद थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी. एसोसिएशन ने कहा कि इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेगा और उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे.

Last Updated : Jan 5, 2023, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.