ETV Bharat / state

झारखंड पुलिस एसोसिएशन इलेक्शन: प्रचार में जूटे प्रत्याशी, एक गुट ने की तारीख बदलने की मांग

author img

By

Published : May 27, 2023, 5:21 PM IST

Updated : May 27, 2023, 5:40 PM IST

झारखंड पुलिस एसोसिएशन का चुनाव 16 जून को मुकर्रर किया गया है. चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही एक तरफ जहां वर्तमान अध्यक्ष से लेकर नए पुलिस अफसर पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य बनने के लिए चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुट गए हैं. वहीं, एसोसिएशन के दूसरे गुट ने चुनाव की तिथि में बदलाव की मांग कर डाली है.

Jharkhand Police Association Election
Jharkhand Police Association Office
देखें पूरी खबर

रांची: झारखंड पुलिस के जूनियर अफसरों की प्रतिनिधि संस्था झारखंड पुलिस एसोसिएशन का चुनाव 16 जून को होगा. चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष योगेंद्र सिंह फिर से मैदान में हैं. योगेंद्र सिंह अगर चुनाव इस बार भी जीत जाते हैं तो वह तीसरी बार झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष बनेंगे. चुनाव के लिए 14 सदस्यी चुनाव समिति बनायी गई है. सात केंद्रीय पदाधिकारियों के लिए होने वाले मतदान में 1178 डेलीगेट और जिला पदाधिकारी शामिल होंगे. योगेंद्र सिंह पिछले दो बार से अध्यक्ष पद के चुनाव में विजेता रहे हैं. एसोसिएशन में उनका गुट पिछले 2 सालों से अधिकांश सीटें जीतते आ रहा है, इस बार भी उनका पलड़ा बेहद भारी है.

पुलिस एसोसिएशन चुनाव की तारीख बदलने की मांग: एक तरफ जहां झारखंड पुलिस एसोसिएशन का चुनाव 16 जून को होना तय हो गया है, लेकिन दूसरी तरफ दूसरे गुट के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह ने डीजीपी समेत अन्य वरीय अधिकारियों को पत्र लिखकर चुनाव की तारीख बदलवाने की मांग की है. कमलेश ने लिखा है कि एएसआई से दारोगा में प्रमोशन पा चुके पुलिसकर्मियों का प्रमोशन 15 जून तक होना है. प्रशिक्षण के दौरान ही वर्तमान अध्यक्ष ने चुनाव की तिथि रख दी, जिससे एक बड़ा तबका चुनाव कार्यक्रम से बाहर हो जाएगा. अध्यक्ष प्रत्याशी ने लिखा है कि वह खुद प्रशिक्षण में होने के कारण चुनाव का प्रचार नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में चुनाव की तिथि को आगे बढ़ाया जाए.

कौन कौन चुनावी रण में: अध्यक्ष पद के लिए योगेंद्र सिंह, कमलेश सिंह, राहुल कुमार मुर्मू के बीच मुकाबला होगा. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए संतोष कुमार महतो, राजीव रंजन गुप्ता, अखिलेश्वर पांडेय, मो. माहताब आलम और ब्रहमदेव प्रसाद मैदान में हैं. महासचिव पद के लिए बालेश्वर प्रसाद यादव और अरविंद प्रसाद यादव दांव लगा रहे हैं. संयुक्त सचिव पद के लिए रोहित कुमार रजक, संजीव कुमार, अशोक कुमार तिवारी और श्रीकांत और संगठन सचिव पद के लिए प्रद्युमन सिंह, निर्मल कुमार यादव और अंजनी कुमार चुनावी रण में हैं.

देखें पूरी खबर

रांची: झारखंड पुलिस के जूनियर अफसरों की प्रतिनिधि संस्था झारखंड पुलिस एसोसिएशन का चुनाव 16 जून को होगा. चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष योगेंद्र सिंह फिर से मैदान में हैं. योगेंद्र सिंह अगर चुनाव इस बार भी जीत जाते हैं तो वह तीसरी बार झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष बनेंगे. चुनाव के लिए 14 सदस्यी चुनाव समिति बनायी गई है. सात केंद्रीय पदाधिकारियों के लिए होने वाले मतदान में 1178 डेलीगेट और जिला पदाधिकारी शामिल होंगे. योगेंद्र सिंह पिछले दो बार से अध्यक्ष पद के चुनाव में विजेता रहे हैं. एसोसिएशन में उनका गुट पिछले 2 सालों से अधिकांश सीटें जीतते आ रहा है, इस बार भी उनका पलड़ा बेहद भारी है.

पुलिस एसोसिएशन चुनाव की तारीख बदलने की मांग: एक तरफ जहां झारखंड पुलिस एसोसिएशन का चुनाव 16 जून को होना तय हो गया है, लेकिन दूसरी तरफ दूसरे गुट के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह ने डीजीपी समेत अन्य वरीय अधिकारियों को पत्र लिखकर चुनाव की तारीख बदलवाने की मांग की है. कमलेश ने लिखा है कि एएसआई से दारोगा में प्रमोशन पा चुके पुलिसकर्मियों का प्रमोशन 15 जून तक होना है. प्रशिक्षण के दौरान ही वर्तमान अध्यक्ष ने चुनाव की तिथि रख दी, जिससे एक बड़ा तबका चुनाव कार्यक्रम से बाहर हो जाएगा. अध्यक्ष प्रत्याशी ने लिखा है कि वह खुद प्रशिक्षण में होने के कारण चुनाव का प्रचार नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में चुनाव की तिथि को आगे बढ़ाया जाए.

कौन कौन चुनावी रण में: अध्यक्ष पद के लिए योगेंद्र सिंह, कमलेश सिंह, राहुल कुमार मुर्मू के बीच मुकाबला होगा. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए संतोष कुमार महतो, राजीव रंजन गुप्ता, अखिलेश्वर पांडेय, मो. माहताब आलम और ब्रहमदेव प्रसाद मैदान में हैं. महासचिव पद के लिए बालेश्वर प्रसाद यादव और अरविंद प्रसाद यादव दांव लगा रहे हैं. संयुक्त सचिव पद के लिए रोहित कुमार रजक, संजीव कुमार, अशोक कुमार तिवारी और श्रीकांत और संगठन सचिव पद के लिए प्रद्युमन सिंह, निर्मल कुमार यादव और अंजनी कुमार चुनावी रण में हैं.

Last Updated : May 27, 2023, 5:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.